हिस्ट्रीशीटरों के गिरोह पर एटीएम तोड़ने का शक

6
हिस्ट्रीशीटरों के गिरोह पर एटीएम तोड़ने का शक

हिस्ट्रीशीटरों के गिरोह पर एटीएम तोड़ने का शक

ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।
एटीएम काटने वाले हिस्ट्री शीटर के गिरोह के फिर सक्रियता की आशंका है। मुजफ्फरपुर पुलिस सूबे में एटीएम तोड़ने वाले हिस्ट्री शीटरों का रिकार्ड खंगाल रही है। स्थानीय पुलिस ने सभी जिलों की पुलिस को तीन अलग-अलग एटीएम काटने वाले अपराधियों की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीर भेजी है। तस्वीर में दिखने वाले अपराधियों की पहचान का आग्रह किया गया है। साथ ही उत्तर बिहार में गिरफ्तार होने वाले एटीएम काटने वाले गिरोह के शातिरों के संबंध में जानकारी मांगी है।

इस गिरोह के पास लग्जरी कार भी है। कार में कोई नंबर प्लेट नहीं थी। इसलिए गाड़ी से अपराधियों की पहचान मुश्किल हो गई है। बिना नंबर वाली सफेद कार के संबंध में उत्तर बिहार के सभी टोल प्लाजा से भी जानकारी जुटाई जा रही है। इससे अपराधियों के आने और जाने के संबंध में जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है।

मुजफ्फरपुर में एटीएम काटने वाले गिरोह के बदमाशों की दो बार बड़ी गिरफ्तारी हुई थी। वर्ष 2017 के अंत में जिले में एटीएम काटकर कैश चोरी करने की कई घटनाएं हुई थीं। तब तत्कालीन सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। 21 दिसंबर की रात सरैया में एटीएम काटकर कैश चोरी करके भाग रहे 12 अपराधियों को घेराबंदी कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में उत्तर बिहार के अलग-अलग जिले के 20 से अधिक शातिरों के नाम सामने आए थे। इसके बाद 19 मार्च 2022 की देर रात मिठनपुरा पुलिस ने क्लब रोड में करेंसी चेस्ट काटने आए पटना के आलमगंज थाना के गुलजारबाग दादरमंडी निवासी मदन महतो, अगमकुंआ थाना के छोटी पहाड़ी रसीदा चौक निवासी जटू महतो और सारण जिले के डेरनी थाना के इटवा मेहसिया निवासी उपेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। तीनों की गिरफ्तारी से पूर्व लग्जरी कार से आए सरगना पटना के अनिसाबाद निवासी शशिरंजन उर्फ पंडित समेत दो शातिर फरार हो गए थे। अब तक मिठनपुरा पुलिस शशिरंजन सहित गिरोह के आधा दर्जन शातिरों का सुराग नहीं ढूंढ़ पाई है। इस तरह मुजफ्फरपुर जिले में चिह्नित एटीएम कटवा गिरोह के कई शातिर अब भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं।

रेवा रोड एटीएम से 18.04 लाख की चोरी का केस :

सदर थाना के भगवानपुर रेवा रोड में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काटकर 18 लाख चार हजार 300 रुपये की चोरी की गई है। एटीएम संधारण करने वाली कैश एजेंसी एजीएस ट्रांसैक्ट टैक्नोलॉजी लि. के स्थानीय प्रतिनिधि वैशाली जिले के बिदपुर थाना के रामदौली निवासी अजीत कुमार ने सदर थाना में इसकी एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि अज्ञात अपराधियों ने कैश चोरी करने के बाद एटीएम में आग लगा दी है। इससे पूरा एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया है। एटीएम मशीन की कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं, सरैया के बहिलवारा जवाहर चौक स्थित एसबीआई की एटीएम काटकर 31.12 लाख रुपये चोरी करने के मामले में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News