हिन्दू संगठन ने काशी में किया आसुरी शक्तियां की नाश-यज्ञ: मुलायम की मूर्ति कुंभ से हटाने की उठी मांग,रोशन पाण्डेय ने शिविर में मुसलमानों के होने का किया दावा – Varanasi News

1
हिन्दू संगठन ने काशी में किया आसुरी शक्तियां की नाश-यज्ञ:  मुलायम की मूर्ति कुंभ से हटाने की उठी मांग,रोशन पाण्डेय ने शिविर में मुसलमानों के होने का किया दावा – Varanasi News
Advertising
Advertising

हिन्दू संगठन ने काशी में किया आसुरी शक्तियां की नाश-यज्ञ: मुलायम की मूर्ति कुंभ से हटाने की उठी मांग,रोशन पाण्डेय ने शिविर में मुसलमानों के होने का किया दावा – Varanasi News

राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय के नेतृत्व में वाराणसी हनुमान मंदिर में आसुरी शक्तियां की नाश के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गया। प्रयागराज महाकुंभ में हुई हादसे के बाद फिर से भारी भीड़ को देखते हुए दुबारा ऐसी कोई घटना ना हो

Advertising

.

रोशन पाण्डेय ने कहा – रामभक्तो का खुन पीने वाले कुंभ में लगी मुलायम सिंह की मूर्ति में दुबारा आसुरी शक्तियां जीवित हो उठी है। और यह तब हुआ जब अखिलेश यादव उस मूर्ति पर आकर माल्यार्पण कर पूजा कर उसमें आसुरी शक्ति जीवित कर दिया ठीक उसी के बाद यह घटना घटी। अब दुबारा ऐसी कोई अप्रिय घटनाएं ना हो और सबकुछ ठीक से संपन्न हो इसलिए हमने इस यज्ञ का आयोजन किया।

Advertising

हाथ में मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लेकर किया यज्ञ।

मुलायम की मूर्ति लगी टेंट में एक भी देवताओं की तस्वीर नहीं

रोशन पाण्डेय ने यह भी दावा किया है कि पूरे कुंभ में कोई भी ऐसा पांडाल या टेंट नहीं है जहां हमारे देवी देवताओं की तस्वीरें ना हो पर मुलायम सिंह की मूर्ति लगी इस टेंट में हम दावे के साथ कहते हैं कि एक भी देवताओं की तस्वीर नहीं मिलेगी।

Advertising

मुस्लिमों और सनातन विरोधियों को मेला में एंट्री कराने के उद्देश्य से लगाया गया यह शिविर

रोशन पाण्डेय ने कहा कि मैं दावे के साथ इस बात को बोल रहा हूं कि कुंभ मेला क्षेत्र में मुस्लिमों की इंट्री बैन होने के बाद मुस्लिमों और सनातन विरोधियों को मेला में प्रवेश करने का जरिया और अड्डा के रूप में इस शिविर को बनाया गया है। इससे पहले जब मुस्लिमों पर बैन नहीं था तो कोई ऐसी शिविर नहीं लगी थी।

जमीन देने वाले अधिकारी पर कारवाई की उठाई मांग।

Advertising

टेंट के लिए जगह देने वाले अधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग

रोशन पाण्डेय ने कहा कि महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कई साधु संतों को यहां जगह जमीन नहीं मिल पाई। हम जैसे हिन्दुत्व व सनातन धर्म के लिए दिन रात संघर्ष करने वाले कितने संगठनों को यहां जमीनें नहीं मिली, यहां से बैरंग लौटा दिया गया तो सवाल यह उठता है ऐसे में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाने के लिए में फ्रंट पर इन्हें जमीन किस अधिकारी ने और क्यों दिया । उस अधिकारी का समाजवादी पार्टी से क्या रिश्ता है इसकी भी जांच हो और कार्रवाई हो।

महाकुंभ में लगा है पूर्व यूपी सीएम मुलायम सिंह यादव की मूर्ति।

मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने ये कहा

मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगवाने वाले संदीप यादव ने कहा, भाजपा गाय, गंगा और गोबर की बात करती है. लेकिन ये लोग गाय पालने वाले नहीं हैं। गाय पालने वाले लोग हम लोग हैं।

संदीप यादव ने कहा, जिन लोगों ने भी मुलायम सिंह यादव को हिंदू विरोधी कहा, वह सभी नफरत फैलाने वाले लोग हैं। हम संगम की रेती पर हैं। उन्होंने कहा संतों को भी अपनी भाषा पर लगाम लगानी चाहिए। आपसी भाईचारा नहीं टूटना चाहिए। संदीप यादव ने साफ कहा कि मुलायम सिंह यादव उनके लिए श्रद्धेय हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising