हिन्दुस्तान प्राइड ऑफ बिहार- बातचीत

16
हिन्दुस्तान प्राइड ऑफ बिहार- बातचीत

हिन्दुस्तान प्राइड ऑफ बिहार- बातचीत

पटना। कार्यालय संवाददाता

मैं शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। मधुबनी में डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल का संचालन कर रहा हूं। हर साल 100 से अधिक ऐसे बच्चों का स्कूल में नामांकन लिया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। कोई भी बच्चा पैसे की कमी के कारण शिक्षा से वंचित न हो इसके लिए हम प्रयासरत हैं। हिन्दुस्तान से सम्मान पाकर इस क्षेत्र में और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

– मनोज कुमार झा, एमडी , डॉन बॉस्को कॉन्वेंट स्कूल, मधुबनी

लोगों का बेहतर इलाज हो इस दिशा में हमारा अस्पताल काम कर रहा है। अस्पताल में लोगों को स्मार्ट आईसीयू सुविधा, लेप्रोस्कोपी और नवीनतम तकनीक से लोगों का उचित दर पर इलाज किया जाता है। इस अस्पताल द्वारा किए 75 प्रतिशत किडनी ट्रांसप्लांट सफल हुए हैं। जरूरतमंद और गरीब लोगों को नि: शुल्क इलाज की सुविधा भी दी जाती है। हिन्दुस्तान से सम्मान पाकर खुश हूं। आगे और बेहतर इलाज की सुविधा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

डॉ कुमार राजेश रंजन, निदेशक, सत्यदेव सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल, पटना

मैं 34 सालों से माइक्स फार्मेसी कंपनी चला रहा हुं। मेरा उद्देश्य था की विदेशों में भी भारत की दवाइयों को बाजार मिले। इस लिए मैने डिस्ट्रीब्यूशन का काम शुरू किया। आज के समय में 28 देशों में हमारी दवाइयां इस्तेमाल की जा रही है। इसके साथ हीं मैंने दरभंगा में बिहार का सबसे बड़ा फार्मा कंपनी स्थापित किया। जिससे 2000 लोगों को रोजगार मिला। हिंदुस्तान से प्राइड ऑफ बिहार सम्मान पाकर इस दिशा में और अच्छा काम करने की प्रेरणा मिली है।

अजय कुमार झा, प्रोप्राइटर, माइक्स फार्मेसी, मधुबनी

पिछले 13 सालों से मैं स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर के प्रति अभियान और जागरूकता फैलाने का काम कर रही हूं। अब तक संस्थान द्वारा एक लाख ग्यारह हजार महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन दिलवाया जा चुका है। इसके साथ हीं 135 महिलाओं को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जिससे स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर का रोक- थाम किया जा सके। यह सम्मान पाकर समाज के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आगे और महिलाओं को लाभ मिले इस दिशा में काम करूंगी।

मंजू सिन्हा,सचिव, गुलमोहर मैत्री, पटना।

मैं दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में लोगों को उद्योग स्थापित करने में सलाह देने के लिए और उद्योग बैठाने के लिए जागरूक करने का काम कर रहा हूं। लोगों को सरकार द्वारा दी उद्योग बैठाने के लिए कई योजनाओं के तहत वित्तीय सहयोग दिया जा रहा है। जो इससे अनभिज्ञ हैं उन्हें हमारी कंसल्टेंसी द्वारा हर जरूरी जानकारी दी जाती है। आज के समय में कंसल्टेंसी से लाभ लेकर 3500 से चार हजार लोग अपना बिजनेस कर रहे। इस सम्मान को पाकर अत्यधिक उर्जा से काम करने की प्ररेणा मिलेगी।

आशुतोष कुमार द्विवेदी,एके द्विवेदी एंड एसोसिएट्स, दरभंगा

मैं पिछले तीन सालों से विद्यार्थियों की शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में काउंसलिंग करने का काम कर रहा हूं। तीन जिलों दरभंगा, मुंगेर और गया में काउंसलिंग केंद्र का संचालन हो रहा है। अब तक 1000 से अधिक बच्चों की काउंसलिंग की गई है। काउंसलिंग कराने वाले बच्चे नैक ए ग्रेड कॉलेज में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। काउंसलिंग कराने वाले बहुत से बच्चे अच्छे कॉलेज से पढ़ाई कर अच्छी कंपनी में काम कार्यरत हैं। इस सम्मन से बहुत खुश हुं।

सजल यादव,माय एडमिशन लीड, दरभंगा

मैंने मोतिहारी जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहली बीएड कॉलेज की स्थापना कराई। इसके साथ हीं स्वास्थ्य शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पहला फार्मेसी कॉलेज और पहला पारा मेडिकल कॉलेज की भी स्थापना कराई। मेरा प्रोफाइल सीट का व्यापार है जिसमें मैंने 100 लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। मैंने मोतिहारी में मोदी मोमेंटो संग्रहालय की भी स्थापना की है जहां प्रधानमंत्री को अलग- अलग जगहों पर मिली पंद्रह प्रतीक चिन्हों को संग्रहित किया है। हिन्दुस्तान से सम्मान पाकर गर्व महसूस हो रहा है।

यमुना कुमार सिकरिया,सिकरिया बीएड कॉलेज, मोतिहारी

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News