हिजाब विवाद: बीजेपी ने नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की याचिका एड्रेस के साथ किया ट्वीट, प्रियंका चतुर्वेदी ने घेरा

142
हिजाब विवाद: बीजेपी ने नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की याचिका एड्रेस के साथ किया ट्वीट, प्रियंका चतुर्वेदी ने घेरा
Advertising
Advertising

हिजाब विवाद: बीजेपी ने नाबालिग मुस्लिम लड़कियों की याचिका एड्रेस के साथ किया ट्वीट, प्रियंका चतुर्वेदी ने घेरा

कर्नाटक में हिजाब पर विवाद जारी है। इस बीच कर्नाटक बीजेपी अपने ही एक ट्वीट को लेकर घिर गई है। दरअसल कर्नाटक भाजपा ने उन मुस्लिम लड़कियों की याचिका को ट्वीट किया है जिन्होंने अदालत में हिजाब के समर्थन में अपनी अपील दायर की है। लेकिन अब शिवसेना नेता ने भाजपा को यह कह कर घेरा है कि जो याचिका से जुड़ा जो कागजात बीजेपी ने ट्वीट किये हैं उनमें मुस्लिम नाबालिग याचिकाकर्ताओं का एड्रेस भी है।

Advertising

भारतीय जनता पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हिजाब विवाद में शामिल 5 छात्र नाबालिग हैं। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी को इसका कोई मलाल नहीं है कि वो राजनीति में बने रहने के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल कर रही है। वो चुनाव जीतने के लिए कितना गिरेंगे? लड़की हूं लड़ सकती हूं का यही मतलब है।’

भाजपा की तरफ से जो कागज ट्वीट किये गये हैं उसमें नाबालिग मुस्लिम लड़कियों के नाम, उम्र और पता दर्ज हैं। इस ट्वीट पर नजर पड़ने के बाद शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा को घेरा है। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा, ‘शर्मवीहिन कर्नाटक भाजपा ने विपक्ष पर हमला करने के लिए नाबालिग लड़कियों का पता भी ट्वीट किया। क्या आपको समझ है कि यह कितना संवेदनहीन, व्याकुल और दयनीय है? मैं कर्नाटक के डीजीपी और ट्विटर इंडिया से अपील करती हूं कि इसपर कार्रवाई करें और इस ट्वीट को हटा दें।’

Advertising


 

कर्नाटक में मंगलवार को हिजाब पर विवाद जारी रहा और कुछ स्थानों पर हिजाब पहने आई लड़कियों को स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसी ही एक घटना में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश नहीं दिए जाने पर एक लड़की ने परीक्षा छोड़ दी। छात्राओं के आक्रोशित अभिभावकों को स्कूल प्रशासन और पुलिस से तीखी बहस करते देखा गया। एक जगह पर एक छात्र द्वारा भगवा स्कार्फ लहराने की घटना भी सामने आई। 

     

गत सप्ताह कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में सभी छात्रों को भगवा शॉल, स्कार्फ, हिजाब या कोई भी अन्य धार्मिक  निशान पहनकर कक्षा में आने पर रोक लगा दी थी। राज्य में सोमवार से हाई स्कूल खुल गए और स्कूलों में अधिकारियों ने, हिजाब और बुर्का पहनकर आने वाली छात्राओं को अदालत के आदेश का हवाला देकर कक्षा में प्रवेश से मना किया या उन्हें हिजाब उतारने को कहा गया। 

    

इधर शिवमोगा के एक स्कूल में बुर्का पहनकर आई एक छात्रा को हिजाब हटाने को कहा गया तो उसने परीक्षा देने से इनकार कर दिया। लड़की ने संवाददाताओं से कहा, “हम बचपन से हिजाब पहनते आए हैं और हम इसे नहीं छोड़ेंगे। मैं परीक्षा नहीं दूंगी और घर जाऊंगी।” 





Source link

Advertising