हिंडनबर्ग के खुलासे मचा हड़कंप, कौन हैं अमृता अहूजा, क्यों रिपोर्ट में आया उनका नाम?

1
हिंडनबर्ग के खुलासे मचा हड़कंप, कौन हैं अमृता अहूजा, क्यों रिपोर्ट में आया उनका नाम?

हिंडनबर्ग के खुलासे मचा हड़कंप, कौन हैं अमृता अहूजा, क्यों रिपोर्ट में आया उनका नाम?


नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने एक बार फिर से खुलासा किया है। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ट्विटर के एक्स सीईओ जैक डॉर्सी ( Jack Dorsey) की कंपनी ब्लॉक इंक (Block Inc) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी पर फ्रॉड, निवेशकों को गुमराह करने, सरकार को धोखा देने , हेरफेर के आरोप लगे हैं। ब्लॉक इंक के मैनेजमेंट से जुड़े लोगों पर भी हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है। उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में जैक डॉर्सी के अलावा एक नाम बार-बार लिया गया है। अपनी रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने अमृता अहूजा (Amrita Ahuja) का नाम लिया है। उनपर शेयरों के हेरफेर के गंभीर आरोप लगाए हैं।

कौन हैं अमृता अहूजा

भारतीय मूल की अमृता अहूजा ब्लॉक इंक की चीफ फाइेंशियल ऑफिसर यानी CFO हैं। अमृता पर ब्लॉक इंस के शेयरों को डंप करने का आरोप लगा है। कंपनी के साथ वो साल 2019 में जुड़ीं। साल 2021 में उन्हें ब्लॉक इंक का सीएफओ बनाया गया। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके माता-पिता भारतीय प्रवासी हैं। वो क्लीवलैंड में एक डे-केयर सेंटर चलाते हैं। अमृता एयरबीएनबी, McKinsey & Company, द वॉल डिजनी , फॉक्स जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी एक्टिविज़न ब्लिज़ार्ड के साथ काम करते हुए उन्होंने कॉल ऑफ ड्यूटी, Candy Crush, World of Warcraft जैसे गेम्स तैयार किए।

हिंडनबर्ग का एक और धमाका, निशाने पर गौतम अडानी नहीं ये कारोबारी, धड़ाम हुए कंपनी के शेयर

2021 से ब्लॉक इंक के साथ

अमृता ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मॉर्गन स्टेनली के साथ एक बैंकर के तौर पर की। साल 2019 में वो ब्लॉक इंक के साथ जुड़ीं। साल 2021 में उन्हें सीएफओ बनाया गया। उन्हें फॉर्च्यून 2022 शिखर सम्मेलन में सबसे शक्तिशाली महिलाओं के तौर पर शामिल किया गया था। हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में अमृता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जैकी डॉर्सी, जेम्स मैककेल्वे के अलावा अमृता अहूजा का नाम इस रिपोर्ट में शामिल है। उनपर स्टॉक में लाखों ड़लर डंप करने का आरोप लगा है।

क्या है ब्लॉक इंक

ब्लॉक इंक एक फाइनेंशियल ऐप बेस्ड प्लेटफॉर्म है। इसके लिए यूजर क्रेडिट -डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट भेज और रिसीव कर सकता है। पहले इसका नाम स्कवायर इंक था, बाद में साल 2021 में इसका नाम बदलकर ब्लॉक इंक कर दिया गया। कंपनी न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। कंपनी ते पास 51 मिलियन का मंथली यूजर बेस है।

Navbharat Times -हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर क्या से क्या हो गए अडानी, गंवा चुके हैं अरबों की दौलत, अब तक क्या-क्या खोया

अडानी पर लगाए गंभीर आरोप

आपको बता दें हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को अडानी समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण अडानी समूह को बड़ा झटका लगा । अडानी समूह का नेटवर्थ 147 अरब डॉलर तक गिर गया। गौतम अडानी का नेटवर्थ 127 अरब डॉलर से गिरकर 40 अरब डॉलर के नीचे तक पहुंच गया था। अडानी के शेयर 85 फीसदी तक गिर गए थे। अडानी आज तक इस हमले से उबर नहीं पाएं हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News