हार्दिक किसे करेंगे बाहर, यशस्वी का होगा डेब्यू? जानें दूसरे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

3
हार्दिक किसे करेंगे बाहर, यशस्वी का होगा डेब्यू? जानें दूसरे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन


हार्दिक किसे करेंगे बाहर, यशस्वी का होगा डेब्यू? जानें दूसरे टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

जॉर्जटाउन (गुयाना): पहला मैच गंवाने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ आज दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में भारतीय टीम (WI vs IND) जब पांच मैचों की सीरीज में बराबरी के लक्ष्य के साथ उतरेगी तो उसके नामी गिरामी आईपीएल सितारों की साख भी दाव पर लगी होगी। तारोबा में पहले मैच में वेस्टइंडीज ने चार रन से जीत दर्ज की थी। इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनजर इस टी20 सीरीज का उतना औचित्य नहीं है लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव व्यक्तिगत तौर पर और एक टीम के रूप में भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। इन दोनों के अलावा ईशान किशन, शुभमान गिल और संजू सैमसन की नजरें भी वनडे वर्ल्ड कप पर हैं लेकिन एशिया कप से पहले कुछ अच्छी पारियां खेलकर ये आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे।

क्या बदलाव करेगी टीम इंडिया?

सीरीज के पहले मैच में तिलक वर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज फेल रहे थे। धीमी पिच पर रन बनाने के लिए बल्लेबाज लगातार जूझते रहे। इसकी वजह से टीम को हार मिली। भारत के पास बल्लेबाजी में बदलाव के लिए ज्यादा विकल्प नहीं हैं। सिर्फ यशस्वी जायसवाल ही बेंच पर बैठे हैं। वैसे भी सिर्फ एक मैच खराब होने से प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना नहीं दिखती है।

पावरप्ले में रोकने होंगे रन

पहले मैच में भारत के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी। पावरप्ले में वेस्टइंडीज ने 50 से ज्यादा रन बना दिए थे। टीम इंडिया को इसपर अंकुश लगाना पड़ेगा। पहले मैच में पावरप्ले के बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कर ली थी। वेस्टइंडीज के पास विस्फोटक बल्लेबाज हैं, अगर पिच उतरी मुश्किल नहीं होती तो टीम का स्कोर 200 के पार भी जा सकता था। निकोलस पूरन शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में शतक भी ठोका था।

संभावित प्लेइंग इलेवन:भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।

WI vs IND highlights: एक ही ओवर में पलटा गेम, इन तीन गेंदों में जीता हुआ मैच हारा भारत, वेस्टइंडीज के नाम पहला टी-20 navbharat times -IND vs WI: शिमरन हेटमायर ने पलक झपकते सूर्यकुमार का काम तमाम कर दिया, दर्शक बन देखते रह गए मिस्टर-360



Source link