हादसों की सोमवती अमावस्याः चित्रकूट मेले में 2 की मौत, एक युवक मंदाकिनी में डूबा | Chitrakoot: Two people died in Amavasya fair of chaos | Patrika News

7
हादसों की सोमवती अमावस्याः चित्रकूट मेले में 2 की मौत, एक युवक मंदाकिनी में डूबा | Chitrakoot: Two people died in Amavasya fair of chaos | Patrika News


हादसों की सोमवती अमावस्याः चित्रकूट मेले में 2 की मौत, एक युवक मंदाकिनी में डूबा | Chitrakoot: Two people died in Amavasya fair of chaos | Patrika News

सतनाPublished: Jul 17, 2023 03:20:08 pm

सावन सोमवार के दिन चित्रकूट अमावस्या मेला प्रशासनिक बद इंतजामी की भेंट चढ़ गया। विशेष मुहूर्त को देखते हुए श्रद्धालुओं की आमद का सही इंतजाम लगाने में विफल रहे प्रशासनिक इंतजामों की वजह से लगातार श्रद्धालु परेशान होते नजर आए। कई बार विपरीत स्थिति भी बनी। अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत भी हो गई।

cht3.jpg

सतना। चित्रकूट में हर महीने होने वाली अमावस्या में इस बार विशेष योग पड़ा था। सावन सोमवार के साथ ही सोमवती अमावस्या भी थी। इस विशेष संयोग के देखते हुए यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। इस विशेष संयोग को देखते हुए इस बार चित्रकूट के मतगयेन्द्रनाथ मंदिर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने भारी संख्या में कांवड़िये भी पहुंचे। इनका स्वागत चित्रकूट सरकार ने पुष्प वर्षा से किया। इस तरह यहां अन्य अमावस्या मेले की तुलना में दो गुना से ज्यादा भीड़ पहुंची। ऐसे में प्रशासनिक इंतजाम धराशायी हो गए। नतीजा चारों ओर अव्यवस्था के तौर पर सामने देखने को मिला। इस दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। जिसमें तमाम खोखले इंतजामों की पोल खोलते हुए राघव प्रयाग घाट में एक युवक की मौत हो गई। जबकि यहां होमगार्ड की सतत निगरानी का दावा किया जाता रहा है।



Source link