हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, ED पर हमला केस में क्या बोल गए RJD प्रवक्ता? सुशील मोदी पर पलटवार h3>
ऐप पर पढ़ें
बंगाल में ईडी की टीम पर हुए जानलेवा हमले पर सियासत जोरों पर है। सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में आरजेडी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों पर हमला करवाएगी। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर क्रिया पर विपरीत प्रतिक्रिया होती है। उन्होंने बीजेपी पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को बदनाम करने का आरोप लगाया है। दरअसल लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी लालू फेमिली के कई सदस्यों के खिलाफ एक्शन में है।
सुशील मोदी को जवाब देते हुए राजद नेता ने कहा कि बंगाल में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पर जो हमला हुआ उसका हम समर्थन नहीं करते। आरजेडी हिंसक घटनाओं को सपोर्ट नहीं करती। लेकिन, जब बर्दाश्त करने की सीमा टूट जाती है, जब अति हो जाता है तो उस समय क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है। राजद नेता ने बंगाल की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की इस ट्वीट से साफ हो गया है कि बंगाल में जो हुआ वह भाजपा की साजिश है और बिहार में भी उनकी पार्टी इसी तरह का प्लान कर रही है। वे लोग हिंसक कार्रवाई करवा कर हमारी पार्टी और नेता लालू प्रसाद पर दोष मढ़ना चाहते हैं। उन्हें बदनाम करना चाहते हैं। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू जी ने सब दिन जांच एजेंसी का सहयोग किया है। लेकिन भाजपा हमेशा गलत आरोप लगाती रही।
इसे भी पढ़ें- बिहार में ईडी,सीबीआई पर हमले करा सकती है आरजेडी, बंगाल में अटैक पर विपक्ष की चुप्पी से भड़के सुशील मोदी
इससे पहले सुशील मोदी ने कहा था कि बंगाल में टीएमसी के गुंडो द्वारा ईडी के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया। यह दर्शाता है कि केंद्रीय एजेंसियों को काम करने से रोका जा रहा है। मुझे डर है कि कल जो बंगाल में हुआ है इसकी पुनरावृति बिहार में भी होगी क्योंकि राजद और टीएमसी में कोई फर्क नहीं है। यहां भी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई लोग लैंड फॉर जॉब घोटाला में आरोपी हैं। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में भी अब कोई कार्रवाई होती है तो यह लोग हमला करवा सकते हैं। सुशील मोदी ने सलाह दी थी कि केंद्रीय एजेंसी के लोग बिहार में कार्रवाई करें तो पूरी तैयारी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स लेकर करें ताकि बंगाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
बंगाल में ईडी की टीम पर हुए जानलेवा हमले पर सियासत जोरों पर है। सुशील मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बिहार में आरजेडी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों पर हमला करवाएगी। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हर क्रिया पर विपरीत प्रतिक्रिया होती है। उन्होंने बीजेपी पर राजद सुप्रीमो लालू यादव को बदनाम करने का आरोप लगाया है। दरअसल लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी लालू फेमिली के कई सदस्यों के खिलाफ एक्शन में है।
सुशील मोदी को जवाब देते हुए राजद नेता ने कहा कि बंगाल में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की टीम पर जो हमला हुआ उसका हम समर्थन नहीं करते। आरजेडी हिंसक घटनाओं को सपोर्ट नहीं करती। लेकिन, जब बर्दाश्त करने की सीमा टूट जाती है, जब अति हो जाता है तो उस समय क्रिया के विपरीत प्रतिक्रिया होती है। राजद नेता ने बंगाल की घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी की इस ट्वीट से साफ हो गया है कि बंगाल में जो हुआ वह भाजपा की साजिश है और बिहार में भी उनकी पार्टी इसी तरह का प्लान कर रही है। वे लोग हिंसक कार्रवाई करवा कर हमारी पार्टी और नेता लालू प्रसाद पर दोष मढ़ना चाहते हैं। उन्हें बदनाम करना चाहते हैं। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू जी ने सब दिन जांच एजेंसी का सहयोग किया है। लेकिन भाजपा हमेशा गलत आरोप लगाती रही।
इसे भी पढ़ें- बिहार में ईडी,सीबीआई पर हमले करा सकती है आरजेडी, बंगाल में अटैक पर विपक्ष की चुप्पी से भड़के सुशील मोदी
इससे पहले सुशील मोदी ने कहा था कि बंगाल में टीएमसी के गुंडो द्वारा ईडी के अधिकारियों पर जानलेवा हमला किया गया। यह दर्शाता है कि केंद्रीय एजेंसियों को काम करने से रोका जा रहा है। मुझे डर है कि कल जो बंगाल में हुआ है इसकी पुनरावृति बिहार में भी होगी क्योंकि राजद और टीएमसी में कोई फर्क नहीं है। यहां भी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के कई लोग लैंड फॉर जॉब घोटाला में आरोपी हैं। उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई जांच कर रही है। इस मामले में भी अब कोई कार्रवाई होती है तो यह लोग हमला करवा सकते हैं। सुशील मोदी ने सलाह दी थी कि केंद्रीय एजेंसी के लोग बिहार में कार्रवाई करें तो पूरी तैयारी के साथ पैरामिलिट्री फोर्स लेकर करें ताकि बंगाल जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो।