हरियाणा के 20 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा 20 रुपये लीटर सरसों का तेल, PPP के जरिए चुने जाएंगे लाभार्थी
हरियाणा सरकार ने गरीब बीपीएल परिवारों को हर महीने सरसों के तेल देने का निर्णय लिया है। यह योजना 1 जुलाई से लागू होगी। पिछले कुछ साल से सरसों की खरीद सही तरीके से नहीं हो रही थी और गरीब परिवारों को कोरोना काल में तेल की सप्लाई भी नहीं मिल रही थी। अभी सरकार इन परिवारों को सरसों तेल की बजाए 250 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीबीटी के माध्यम से देती थी।
हाइलाइट्स
- अभी तक हरियाणा सरकार दे रही थी 250 रुपये प्रति परिवार
- जून 2021 से गरीब परिवारों को तेल की सप्लाई नहीं हो रही थी
- तेल की डिलीवरी हर महीने 20 से 30 तारीख करने के निर्देश
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने करीब दो साल बाद अपना फैसला बदलते हुए बीपीएल परिवारों को हर महीने सरसों का तेल देने का फैसला किया है। यह फैसला एक जुलाई से मान्य होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इजाजत के बाद सरकार ने शनिवार को इस बारे में नोटिफिकेशन जारी की। इस योजना में प्रदेश के करीब 20 लाख गरीब परिवारों 20 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल देने का फैसला लिया है। इसके लिए सरकार ने खाद्य और आपूर्ति विभाग ने प्रबंध निदेशक हैफेड और प्रबंध निदेशक को प्रत्येक जिले के फोकल प्वाइंट पर जुलाई माह की डिलीवरी भी सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार की इस बहाली योजना के तहत सबसे पहले उन गरीब परिवारों को कवर किया जाएगा, जिनकी पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में आय एक लाख रुपये से कम है। प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से सरसों की खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही थी।
अभी मिलते थे 250 रुपये प्रति लीटर रुपये
कोरोना काल के दौरान जून 2021 से गरीब परिवारों को सरसों के तेल की सप्लाई नहीं हो रही थी। सरकार की ओर से पात्र परिवारों को सरसों के तेल की बजाए 250 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिए जा रहे थे। जिसे अब बहाल किया गया है।
महीने 20 से 30 तारीख तक मिलेगा तेल
सरकार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि हैफेड और हर हित हर माह फोकल पॉइंट पर सरसों का तेल उपलब्ध करवाएगा। खुले तेल की सप्लाई के लिए हैफेड और हर हित खुद जिम्मेदार होंगे। सरसों का तेल दो लीटर की बोतल में उपलब्ध करवाया जाएगा, जोकि बोतल लीक प्रूफ होगी। तेल की डिलीवरी हर महीने 20 से 30 तारीख तक हो जाएगा। हैफेड और हर हित द्वारा प्रदान किए जाने वाले सरसों के तेल की दर की तिमाही आधार पर समीक्षा की जाएगी।
किस जिले में इतने परिवारों को मिलेगा लाभ
हिसार- 1,80,829
मेवात- 1,38,861
सिरसा- 1,37,734
करनाल-1,19,813
जींद- 1,18,262
भिवानी- 1,16,884
यमुनानगर- 1,16,795
फतेहाबाद- 1,09,958
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News
हरियाणा सरकार ने गरीब बीपीएल परिवारों को हर महीने सरसों के तेल देने का निर्णय लिया है। यह योजना 1 जुलाई से लागू होगी। पिछले कुछ साल से सरसों की खरीद सही तरीके से नहीं हो रही थी और गरीब परिवारों को कोरोना काल में तेल की सप्लाई भी नहीं मिल रही थी। अभी सरकार इन परिवारों को सरसों तेल की बजाए 250 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीबीटी के माध्यम से देती थी।
हाइलाइट्स
- अभी तक हरियाणा सरकार दे रही थी 250 रुपये प्रति परिवार
- जून 2021 से गरीब परिवारों को तेल की सप्लाई नहीं हो रही थी
- तेल की डिलीवरी हर महीने 20 से 30 तारीख करने के निर्देश
सरकार की इस बहाली योजना के तहत सबसे पहले उन गरीब परिवारों को कवर किया जाएगा, जिनकी पीपीपी (परिवार पहचान पत्र) में आय एक लाख रुपये से कम है। प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों से सरसों की खरीद सुचारू रूप से नहीं हो रही थी।
अभी मिलते थे 250 रुपये प्रति लीटर रुपये
कोरोना काल के दौरान जून 2021 से गरीब परिवारों को सरसों के तेल की सप्लाई नहीं हो रही थी। सरकार की ओर से पात्र परिवारों को सरसों के तेल की बजाए 250 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिए जा रहे थे। जिसे अब बहाल किया गया है।
महीने 20 से 30 तारीख तक मिलेगा तेल
सरकार की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि हैफेड और हर हित हर माह फोकल पॉइंट पर सरसों का तेल उपलब्ध करवाएगा। खुले तेल की सप्लाई के लिए हैफेड और हर हित खुद जिम्मेदार होंगे। सरसों का तेल दो लीटर की बोतल में उपलब्ध करवाया जाएगा, जोकि बोतल लीक प्रूफ होगी। तेल की डिलीवरी हर महीने 20 से 30 तारीख तक हो जाएगा। हैफेड और हर हित द्वारा प्रदान किए जाने वाले सरसों के तेल की दर की तिमाही आधार पर समीक्षा की जाएगी।
किस जिले में इतने परिवारों को मिलेगा लाभ
हिसार- 1,80,829
मेवात- 1,38,861
सिरसा- 1,37,734
करनाल-1,19,813
जींद- 1,18,262
भिवानी- 1,16,884
यमुनानगर- 1,16,795
फतेहाबाद- 1,09,958
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप