हरियाणवी सिंगर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन: 7.61 लाख फॉलोअर्स थे; बोले- मेरठ-ग्वालियर के कॉन्सर्ट भी बैन कराए, मेरे साथ गलत हो रहा – Jind News

4
हरियाणवी सिंगर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन:  7.61 लाख फॉलोअर्स थे; बोले- मेरठ-ग्वालियर के कॉन्सर्ट भी बैन कराए, मेरे साथ गलत हो रहा – Jind News
Advertising
Advertising


हरियाणवी सिंगर का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन: 7.61 लाख फॉलोअर्स थे; बोले- मेरठ-ग्वालियर के कॉन्सर्ट भी बैन कराए, मेरे साथ गलत हो रहा – Jind News

एक गाने के दौरान एक्टिंग करते मासूम शर्मा।

Advertising

मशहूर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गानों के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया गया है। मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से बनाए इस अकाउंट में उनके साढ़े 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे। इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होते ही सिंगर मासूम शर्मा का गुस्सा फूट

.

Advertising

उन्होंने कहा-

यह घटिया हरकत है। सरकार में उच्च पद पर बैठा बंदा ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

QuoteImage

Advertising

मासूम शर्मा ने यह भी कहा कि उनके UP के मेरठ और मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भी कॉन्सर्ट बैन कराए गए हैं। बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने हिंसा और गन कल्चर को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मासूम शर्मा के 10 गाने बैन कर दिए थे।

मासूम ने लिखा- मेरे साथ गलत हो रहा इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर मासूम शर्मा ने खुद उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया। जिसमें मासूम शर्मा ने लिखा- ”राम राम दोस्तों, पहले मेरे गाने बैन, फिर मेरठ और ग्वालियर के कॉन्सर्ट बैन और अब मेरे इंस्टाग्राम पेज को सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। हो सकता है, जिस अकाउंट से मैं पोस्ट कर रहा हूं, ये भी सुबह तक ना मिले। मेरे साथ गलत हो रहा है। आप मेरी ताकत हो, आप मेरे साथ यूं ही खड़े रहना।”

मासूम शर्मा द्वारा फेसबुक पर डाली गई पोस्ट।

Advertising

इंस्टाग्राम पर मासूम के 2 अकाउंट इंस्टाग्राम पर सिंगर मासूम शर्मा के 2 अकाउंट हैं। उनके पर्सनल नाम से बने अकाउंट पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं गानों की वीडियो प्रमोशन के लिए उन्होंने मासूम शर्मा फैन पेज के नाम से अलग अकाउंट बनाया था। इस पर उनके 7.61 लाख फॉलोअर्स हैं। जब उनकी टीम ने इसे खोलने की कोशिश की तो उसमें लिखा आया कि यह पेज उपलब्ध नहीं है।

मासूम शर्मा फैन पेज को खोलने पर ये मैसेज आ रहा है।

इंस्टाग्राम अकाउंट बंद होने पर मासूम शर्मा की 2 अहम बातें…

  • सरकार का रोल नहीं, फैंस का प्यार कम नहीं होगा: मासूम शर्मा ने कहा- मेरे पेज को सस्पेंड कराया गया है। सरकार का सीधे रूप से इसमें कोई रोल नहीं है लेकिन सरकार में उच्च पद पर बैठा एक बंदा ही यह सब काम करवा रहा है। वह अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा। मैं बता देना चाहता हूं कि यूं पेज ब्लॉक करवाने, गाना बैन करवाने से फैंस में उनके प्रति प्यार कम नहीं होगा। मैं नीचे नहीं गिर रहा बल्कि ऊपर उठ रहा हूं।
  • बैन से पहले मेल आनी चाहिए, कारण बताना चाहिए: मासूम शर्मा ने आगे कहा- अगर सरकार या जो भी उनका पेज बैन करवा रहे हैं, उसके बारे में कम से कम पहले ई-मेल आनी चाहिए। कोई कारण बताकर ही पेज को सस्पेंड या ब्लॉक किया जाना चाहिए। जब मैंने किसी तरह का कोई वायलेंस ही नहीं किया तो पेज को सस्पेंड क्यों किया गया।

CM नायब सैनी ने की थी मासूम की तारीफ 27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम कराया गया था। जिसमें हरियाणा के CM नायब सैनी ने मासूम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि ये हमारे ऐसे हरियाणवी कलाकार हैं, जिनके गानों पर लोग खड़े होकर नाचने लग जाते हैं।

मासूम शर्मा के 10 गाने बैन कर चुकी सरकार इसी साल 14 मार्च को सरकार ने हरियाणा में गन कल्चर और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर कार्रवाई की शुरुआत की। पहले ही दिन 7 गाने यूट्यूब से हटवाए गए। इनमें 4 अकेले मासूम शर्मा के थे। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ी तो मासूम के 10 मशहूर गाने बैन कर दिए गए। हालांकि मासूम शर्मा ने बिना नाम लिए हरियाणा CM के पब्लिसिटी OSD गजेंद्र फोगाट को जिम्मेदार ठहराया था। मगर, फोगाट ने साफ कहा था कि यह पुलिस की कार्रवाई है, इसमें उनका कोई रोल नहीं है।

Advertising