हमें भी मिली थी भारत से धमकी, टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए शाहिद अफरीदी ने चला नया पैंतरा
क्या बोले शाहिद अफरीदी
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लगता है कि पाकिस्तान एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए तैयार है। उन्होंने बीसीसीआई से राजनीतिक तनाव को दूर रखने और टीम को भेजने का आग्रह किया। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दौरान मीडिया ने अफरीदी से पूछा गया कि ऐसा ही रहा तो विवाद कैसे सुधरेगा। इसपर अफरीदी ने कहा- एशिया कप को कौन ना कह रहा है? भारत ना कह रहा है।
पाकिस्तान टीम को था खतरा
अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान टीम को एक बार एक भारतीय से खतरा था, जिसका नाम वह नहीं लेना चाहते। लेकिन फिर भी पाकिस्तान सरकार ने मतभेदों को एक तरफ रखकर टीम को भारत भेजा। इसलिए इस बार भारत सरकार से भी यही चाहती है।
अफरीदी ने कहा, ‘आप भारतीय टीम को भेजे तो सही, हमलोग सर आंखें पर रखेंगे। इससे पहले मुंबई के एक भारतीय ने पाकिस्तान को धमकी दी थी कि उन्हें भारत में अनुमति नहीं दी जाएगी। लेकिन हमने सब कुछ अलग रखा और हमारी सरकार ने इसे एक जिम्मेदारी के रूप में लिया और पाकिस्तान की टीम भारत गई। इसलिए धमकियों से हमारे रिश्ते खराब नहीं होने चाहिए। खतरे बने रहेंगे।’
पूर्व ऑलराउंडर ने 2004/05 के भारत के पाकिस्तान दौरे को याद करते हुए बताया कि कैसे हरभजन सिंह और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान के लोगों से सम्मान मिला था।