हमीरपुर में तालाब बना मौत का कुआं: तीन बच्चों की डूबकर मौत, गांव में मातम | Hamirpur three children died by drowning | News 4 Social

8
हमीरपुर में तालाब बना मौत का कुआं: तीन बच्चों की डूबकर मौत, गांव में मातम | Hamirpur three children died by drowning | News 4 Social


हमीरपुर में तालाब बना मौत का कुआं: तीन बच्चों की डूबकर मौत, गांव में मातम | Hamirpur three children died by drowning | News 4 Social

ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब में दोपहर करीब एक बजे गांव के तीन बच्चे मोहित वर्मा (12), विक्की श्रीवास (13) और दीपांशु वर्मा (10) नहा रहे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

डॉक्टरों ने मृत घोषित किया स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सीएचसी मौदहा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी।

पूरे गांव में पसरा मातम मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है।