हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय, घर पर कॉल कर पटना में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

6
हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय, घर पर कॉल कर पटना में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय, घर पर कॉल कर पटना में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना ने के फतुहा में प्रेमी युगल ने जहर खाकर अपनी जिन्दगी को खत्म कर लिया। गुरुवार की रात आठ बजे फतुहा और बुद्धदेवचक स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल अचेत अवस्था मिले थे। इस बात की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि युवती की मौत हो चुकी है। वहीं एनएमसीएच ले जाने के दौरान युवक ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

युवक-युवती नालंदा जिले के रहने वाले थे। जहर खाने से पहले ही अपने परिजनों को इसकी सूचना दे दी थी। दोनों की उम्र शादी करने लायक नहीं थी। प्रेमी की उम्र 19 जबकि प्रेमिका 18 वर्ष की थी। इधर, अस्पताल पहुंचे परिजन शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संस्कार के लिये ले गये। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किस कारणवश प्रेमी युगल ने आत्मघाती कदम उठाया। फतुहा डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उनके परिजनों से जानकारी जुटाई जा रही है।

शर्मनाकः वालीबॉल की महिला खिलाड़ी से दारोगा ने की छेड़खानी, खेल डीजी ने लिया यह एक्शन

हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय

आत्म हत्या से पहले दोनों ने अपने घर वालों से बात की। कहा कि हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय। अब वापस नहीं लौटेंगे। प्रेमी युगल ने अपने घर वालों को कॉल कर ये बातें कहीं तो सभी अवाक रह गये। इसके बाद उन्होंने दोबारा कॉल किया पर किसी से बात नहीं हो सकी। एनएमसीएच टीओपी में पुलिस को दिये गये अपने बयान में परिजनों ने इस बात का जिक्र किया है।

बिहार में पुल टूटने का कब थमेगा सिलसिला? मसौढ़ी में डोरीपर और गोविंदचक के बीच पुलिया धंसी

कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकले थे

पुलिस के मुताबिक,प्रथम दृष्टया यह जानकारी मिली है कि प्रेमी युगल कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकले थे। फिर दोनों एक जगह मिले और आत्महत्या करने का निर्णय लिया। दोनों ने स्टेशन के आसपास ही जहर खाया। फिर कॉल कर अपने-अपने घरवालों को इसकी जानकारी दी। जब तक घरवाले पहुंचते तबतक काफी देर हो चुकी थी। प्रेमी युगल जहर खाने के बाद रेलवे ट्रैक पर लेट गये। हालांकि उस वक्त कोई ट्रेन उस ओर से नहीं गुजरी थी। इससे पहले ही लोगों की नजर अचेत पड़े युवक-युवती पर पड़ गई। स्थानीय लोगों दोनों को पटरी से किनारे कर दिया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी।


 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News