हमको नाखून मारोगे कहकर जड़ दिया थप्पड़: बच्चों की लड़ाई में कूदी महिला, दूसरे बच्चे को चप्पल से पिटवाया, गाल में किया घाव – Kanpur News h3>
मासूम युवराज को इस तरह से किया घायल
कानपुर के गोविंद नगर क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पार्क में खेलते वक्त दो बच्चों की लड़ाई में एक बच्चे की तरफ से उसकी मां कूद पड़ी और दूसरे बच्चे को हाथ पकड़कर उसके थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं महिला ने उसके गाल पर नाखूनों से नोंचा भी।
.
गोविंद नगर निवासी पंकज शर्मा की परचून की दुकान है। उनकी पत्नी रीना शर्मा के मुताबिक उनका बेटा 12 साल का बेटा युवराज शर्मा कक्षा 7 का छात्र है। रीना के मुताबिक बीती 5 जून को वो अपने दोस्तों के साथ डी ब्लॉक स्थित भगत सिंह पार्क में खेलने गया था।
रीना के मुताबिक वहां पर इलाके में रहने वाली परमजीत कौर का बेटा भी खेलने आया था। मगर उसके झगड़ालू स्वभाव के कारण कोई उसके साथ खेल नहीं रहा था। रीना के मुताबिक खेल खेल में बॉल परमजीत के बेटे के पास चली गई। उससे युवराज ने बॉल मांगी तो उसने घसीटकर मार दी।
बेटे को पीटा तो उसने दौड़ा लिया
रीना के मुताबिक बेटे ने बॉल मारे जाने का विरोध किया तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया। इसपर बेटे को भी गुस्सा आ गया तो उसने परमजीत के बेटे को दौड़ा लिया। भागते हुए वो अपनी मां परमजीत के पास पहुंचा और उसे पता नहीं क्या जानकारी दी।
इसके बाद परमजीत कौर भी पार्क में आ गई और युवरात को पकड़ लिया। उसने युवराज का हाथ मरोड़कर थप्पड़ मारे। इसके अलावा युवराज के गाल पर नाखून मारकर उसके गाल को घायल कर दिया।
बेटे से कहा मार चप्पल से मैं हूं
रीना के मुताबिक इस मारपीट के दौरान परमजीत ने युवराज को पकड़ते हुए अपने बेटे से कहा कि मारों इसे चप्पल से मैं हूं देख लूंगी। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें भी परमजीत का बेटा युवराज को चप्पल से मारता दिखाई दे रहा है।
पुलिस ने पहले टहलाया फिर दर्ज की रिपोर्ट
इस घटना में गोविंद नगर पुलिस की भूमिका भी ठीक नहीं रही। रीना का आरोप है कि उन्होंने 5 जून को ही पुलिस को तहरीर दी थी तब पुलिस ने देख लेने की बात कही मगर कुछ नहीं किया उसके बाद उनसे कहा कि आप घर जाओ 6 जून को आपको बुलाया जाएगा। 6 जून को किसी का फोन नहीं आया तो 7 जून को रीना फिर से थाने गई। तब पुलिस ने कहा कि दूसरा पक्ष आया था और कह गया है कि आप लोगों का कॉमप्रोमाइज हो गया है। इसपर रीना ने मना किया तो पुलिस ने कहा आप रिपोर्ट दर्ज करा लो।
खरोंच की चोट में 7 को मेडिकल 8 को रिपोर्ट दर्ज
रीना के मुताबिक 7 जून को पुलिस ने मेडिकल कराया। 5 जून की खरोंच में 7 जून को सब सूख चुका था तो चरा सी चोट निकली। रीना के मुताबिक इसी का फायदा उठाकर पुलिस ने हल्की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली। रीना ने कहा कि उन्हें इस घटना को लेकर न्याय चाहिए। आरोपी महिला को मामले में जेल जाना चाहिए।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।