हनीट्रैप का शिकार हुआ ठेकेदार, 50 हजार रुपये हड़पे, लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप | Honeytrap Sting Contractor Duped 50,000 Faces Blackmail Charges | News 4 Social h3>
ये है पूरा मामला 5 जनवरी को, तालाबपुरा निवासी ठेकेदार के पास नगर की एक महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि उसे भवन निर्माण कार्य कराना है और ठेकेदार को घर बुलाया। ठेकेदार घर देखने गया और वापस आ गया। शाम 7 बजे, महिला ने फिर फोन किया और कहा कि उसका बेटा घर नहीं आया है, उसे मंदिर तक छोड़ने को कहा।
महिला बोली आप बैठिए मैं आ रही हूं ठेकेदार मंदिर तक छोड़ने गया। महिला ने कहा कि आप बैठिए, मैं आ रही हूं। अंदर से ताला डालकर ठेकेदार को बंधक बना लिया गया। दो अज्ञात व्यक्ति आए और उल्टे सीधे आरोप लगाने लगे। महिला को फोन करके बुलाया गया। 15 हजार रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर कराए गए। आधार कार्ड की फोटो खींची गई। वीडियो बनाकर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाने की धमकी दी गई। रात 1:30 बजे तक बंधक बनाए रखा गया। सुबह 35 हजार रुपये देकर छोड़ा गया। फिर से पैसों की मांग की गई।
पुलिस कार्रवाई पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी सदर को आपबीती सुनाई। जांच में आरोपों की सत्यता पाई गई। सदर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
ये है पूरा मामला 5 जनवरी को, तालाबपुरा निवासी ठेकेदार के पास नगर की एक महिला का फोन आया। महिला ने कहा कि उसे भवन निर्माण कार्य कराना है और ठेकेदार को घर बुलाया। ठेकेदार घर देखने गया और वापस आ गया। शाम 7 बजे, महिला ने फिर फोन किया और कहा कि उसका बेटा घर नहीं आया है, उसे मंदिर तक छोड़ने को कहा।
महिला बोली आप बैठिए मैं आ रही हूं ठेकेदार मंदिर तक छोड़ने गया। महिला ने कहा कि आप बैठिए, मैं आ रही हूं। अंदर से ताला डालकर ठेकेदार को बंधक बना लिया गया। दो अज्ञात व्यक्ति आए और उल्टे सीधे आरोप लगाने लगे। महिला को फोन करके बुलाया गया। 15 हजार रुपये फोन पे के जरिए ट्रांसफर कराए गए। आधार कार्ड की फोटो खींची गई। वीडियो बनाकर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाने की धमकी दी गई। रात 1:30 बजे तक बंधक बनाए रखा गया। सुबह 35 हजार रुपये देकर छोड़ा गया। फिर से पैसों की मांग की गई।
पुलिस कार्रवाई पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी सदर को आपबीती सुनाई। जांच में आरोपों की सत्यता पाई गई। सदर कोतवाली पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।