हत्या के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार: सागर में आरोपियों का मकान गिराने की मांग पर अड़ा परिवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की बात – Sagar News

1
हत्या के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार:  सागर में आरोपियों का मकान गिराने की मांग पर अड़ा परिवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की बात – Sagar News
Advertising
Advertising

हत्या के 24 घंटे बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार: सागर में आरोपियों का मकान गिराने की मांग पर अड़ा परिवार, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने की बात – Sagar News

मृतक की पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी।

Advertising

सागर जिले में जमीनी विवाद ने युवक की जान ले ली है। रहली थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी चौधरी में हुई 28 वर्षीय ओंकार अहिरवार की नृशंस हत्या का मामला अब नया मोड़ ले चुका है। हत्या के 24 घंटे बाद भी पीड़ित परिवार ने मृतक का अंतिम संस्कार नहीं किया है और आ

.

Advertising

शनिवार को स्कूल के पास धारदार हथियारों से की गई इस हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। मामले में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें से चार को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने रहली-जबलपुर मार्ग पर 6 घंटे तक चक्काजाम किया।

मामला बढ़ते देख कांग्रेस के सागर ग्रामीण अध्यक्ष आनंद अहिरवार गांव पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार की बात कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी से करवाई। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी ने मामले में एसपी से बात कर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए एसपी से कार्रवाई का आश्वासन लिया है।

पीड़ित परिवार से पीसीसी चीफ पटवारी ने बात की।

Advertising

पिता के साथ जा रहा था, आरोपियों ने किया हमला

दरअसल, ग्राम देवरी चौधरी निवासी मुल्लू अहिरवार और जुगराज यादव के परिवार में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते पहले भी मारपीट हो चुकी है। शनिवार सुबह मुल्लू अहिरवार अपने बेटे ओंकार अहिरवार उम्र 28 साल निवासी देवरी चौधरी व अन्य के साथ अपने गांव वाले घर जा रहा था। तभी स्कूल के पास आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने ओंकार को पकड़ लिया और धारदार हथियारों से मारपीट की। मारपीट में ओंकार की गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया था।

धारदार हथियार से युवक ओंकार की हत्या कर दी गई। इसके बाद प्रदर्शन किया।

Advertising

रहली-जबलपुर मार्ग पर 6 घंटे किया चक्काजाम वारदात से आक्रोशित परिजन और गांव के लोगों ने पोस्टमार्टम के बाद रहली-जबलपुर मार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। आरोपियों के मकान तोड़ने की बात कही। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। इसी दौरान रहली विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की। विधायक की ओर से 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। करीब 6 घंटे तक चक्काजाम चला। शाम 6 बजे के बाद पुलिस ने सख्ती कर चक्काजाम खत्म कराया था।

वारदात के विरोध में शनिवार को किया था 6 घंटे चक्काजाम।

5 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज वारदात में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बिदर उर्फ विंद्रावन यादव, जुगराज यादव, बड्‌डू यादव, उमेश यादव और विशाल यादव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। रहली एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी की तलाश जारी है। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबर पढ़ें…

सागर में रास्ता रोककर युवक को मारा, मौत:जमीन विवाद में हत्या; परिजनों ने चक्काजाम किया, आरोपियों के घर गिराने की मांग

सागर में रहली थाना क्षेत्र के देवरी चौधरी गांव में शनिवार को जमीनी विवाद के चलते युवक की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता ने बताया आरोपियों ने युवक को रास्ते में रोककर धारदार हथियारों से हमला किया। वह सांसें थमने तक उसे पीटते रहे। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। पूरी खबर पढ़ें

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News

Advertising