हंगामे के साथ विपक्ष ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे तो स्पीकर ने मार्शल को दिया यह आदेश

4
हंगामे के साथ विपक्ष ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे तो स्पीकर ने मार्शल को दिया यह आदेश

हंगामे के साथ विपक्ष ने मांगा नीतीश का इस्तीफा, पोस्टर लेकर वेल में पहुंचे तो स्पीकर ने मार्शल को दिया यह आदेश

ऐप पर पढ़ें

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन विपक्षी कांग्रेस राजद और वामपंथी दलों ने जोरदार हंगामा किया।  सदन की शुरुआत होते ही पूरा विपक्ष सरकार पर टूट पड़ा और नीतीश कुमार इस्तीफा दो के नारे लगाने लगा।  नीतीश कुमार हाय हाय करते हुए विपक्षी विधायक पोस्टर और बैनर लेकर विधानसभा के वेल में चले गए।  इस पर स्पीकर नंदकिशोर यादव ने मार्शल को उनसे पोस्टर बैनर ले लेने का आदेश जारी कर दिया।  अध्यक्ष का आदेश पाकर मार्शल ने सभी पोस्टर और बैनर सदस्यों के हाथ से ले लिए।  हंगामे के बीच विधानसभा को 2 बजे तक तो विधान परिषद को ढाई बजे तक स्थगित कर दिया गया।


इससे पहले विपक्ष के नेता पोस्टर और बैनर लेकर विधानसभा के बाहर में पहुंच गए और लहरा लहरा कर राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार और अपराध की घटनाओं को लेकर नारेबाजी करने लगे।  विपक्षी दलों ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर नीतीश कुमार को दोषी ठहराया और जोर-जोर से नारेबाजी करने लगे।  स्पीकर नंदकिशोर यादव ने कहा कि आप लोग अपनी सीटों पर चले जाएं। वेल में रहकर कही गई कोई बात नहीं सुनी जाएगी। अपनी सीट पर बैठकर बात करेंगे तो पूरा मौका दिया जाएगा,। बावजूद इसके विपक्ष नारेबाजी करता रहा और रिपोर्टिंग टेबल को उठाने की कोशिश।  भारी शोर शराबी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्रवाई जारी रखी। उधर विपक्षी सदस्य वाक आउट कर गए।

इसे भी पढ़ें- BJP के आगे सरेंडर कर गए नीतीश,  दिल्ली से लौटे लालू यादव बजट को लेकर CM पर क्यों बरसे?

 

कांग्रेस और राजद के विधायक  पटना में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज के विरोध में गुस्से में दिखे। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने बिहार की विधि व्यवस्था और विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने पर पटना में प्रदर्शन किया।  प्रदर्शनकारी बोर्डिंग कैनाल  रोड से निकले और विधानसभा तक पहुंचाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को  डाक बंगला चौराहे पर रोक दिया बेरिकेडिंगग तोड़कर पार कर जाने पर जाने पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया।  इसके विरोध में कांग्रेस विधायकों ने कहा कि नीतीश कुमार जब जब सत्ता में रहते हैं तो अपने विरोधियों को पिटवाते हैं।  वह लोकतंत्र को कुचलना चाहते हैं। महागठबंधन में रहते हैं तो बीजेपी को पिटवाते हैं  अब एनडीए में चले गए हैं तो महागठबंधन को पिटवा रहे हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार यही स्थिति देखी जा रही है। हंगामे के कारण विधानसा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।  विधान परिषद में भी विपक्षी शोर शराबा करते नजर आए। विपक्षी सदस्यों ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी की। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने रेखा पासवान प्रकरण को लेकर सीएम नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री ललन सिंह पर जोरदार हमला किया  

इससे पहले कांग्रेस और राजद के नेताओं ने सदन की कार्यवाही  शुरू होने के पूर्व विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायक जहां मुंह पर काली पट्टी बांधकर आए वहीं राजद के विधायक हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विधानसभा के पोर्टिको में प्रदर्शन करते नजर आए। सभी सदस्यों ने एनडीए की राज्य और केंद्र सरकार पर तीखा वार किया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News