स्वामी प्रसाद मौर्य के बड़बोलेपन का राज्यसभा चुनाव में नुकसान उठा रहे अखिलेश यादव, सपा के 8 विधायकों ने छोड़ा पार्टी का साथ | 8 SP MLAs left the party Akhilesh Yadav suffering loss Rajya Sabha elections due loudness of Swami Prasad Maurya | News 4 Social h3>
सपा विधायकों के बगावत पर अखिलेश यादव ने दी की प्रतिक्रिया
Advertising
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा “ हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती… हर किसी पर दबाव बनाया जाता है, क्या कोई है जो नहीं जानता कि बीजेपी जीतने कि लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चंडीगढ़ चुनाव के दौरान भी बीजेपी बेईमान थी। यूपी की बात करें तो बीजेपी ने वोट पाने के लिए सब कुछ किया और जो लोग चले गए उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं रही होगी। कार्रवाई होगी क्योंकि हमारी पार्टी के नेता चाहते हैं ऐसे लोगों को पार्टी से दूर रखा जाए।”
यह भी पढ़ें
यूपी राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक बिगाड़ सकते है अखिलेश यादव का गेम
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, ” Not everybody has the guts to stand against the Government…pressure is put on everybody, is there anyone who doesn’t know that BJP would go to any extent to win. BJP was dishonest during… pic.twitter.com/WFxqpQzeRc
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य करते थे बयानबाजी
अब अपनी खुद की पार्टी बना चुके स्वामी प्रसाद मौर्य जब सपा में थे, तो वह खूब बयानबाजी की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनें रहते थे। कभी प्रभु राम तो कभी रामचरित्र मानस पर टिका टिप्पणी करते थे। इस दौरान सपा के कई नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया। सपा ने खुद स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान उनका निजी बयान बताया।
सपा की बैठक में कल ये विधायक नहीं हुए थे शामिल
समाजवादी पार्टी की कल हुई बैठक में बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय, मनोज पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल और पल्लवी पटेल शामिल हैं। इससे सपा में टूट की अटकलें तेज हो गईं।
Advertising
यह भी पढ़ें
Rajya Sabha Election 2024: सपा के 10 विधायक बीजेपी के पक्ष में कर सकते है क्रॉस वोट
सनातन समर्थक है मनोज पांडेय : दयाशंकर सिंह
सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय के इस्तीफे पर योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा ”मनोज पांडेय हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या आएं और प्रभु के दर्शन करें। यही वजह है वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं।”
Advertising
सपा विधायकों के बगावत पर अखिलेश यादव ने दी की प्रतिक्रिया
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा “ हर किसी में सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं होती… हर किसी पर दबाव बनाया जाता है, क्या कोई है जो नहीं जानता कि बीजेपी जीतने कि लिए किसी भी हद तक जा सकती है। चंडीगढ़ चुनाव के दौरान भी बीजेपी बेईमान थी। यूपी की बात करें तो बीजेपी ने वोट पाने के लिए सब कुछ किया और जो लोग चले गए उनमें सरकार के खिलाफ खड़े होने की हिम्मत नहीं रही होगी। कार्रवाई होगी क्योंकि हमारी पार्टी के नेता चाहते हैं ऐसे लोगों को पार्टी से दूर रखा जाए।”
यूपी राज्यसभा चुनाव में सपा विधायक बिगाड़ सकते है अखिलेश यादव का गेम
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav says, ” Not everybody has the guts to stand against the Government…pressure is put on everybody, is there anyone who doesn’t know that BJP would go to any extent to win. BJP was dishonest during… pic.twitter.com/WFxqpQzeRc
— ANI (@ANI) February 27, 2024
सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य करते थे बयानबाजी
अब अपनी खुद की पार्टी बना चुके स्वामी प्रसाद मौर्य जब सपा में थे, तो वह खूब बयानबाजी की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनें रहते थे। कभी प्रभु राम तो कभी रामचरित्र मानस पर टिका टिप्पणी करते थे। इस दौरान सपा के कई नेताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान का विरोध किया। सपा ने खुद स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान उनका निजी बयान बताया।
सपा की बैठक में कल ये विधायक नहीं हुए थे शामिल
समाजवादी पार्टी की कल हुई बैठक में बसपा छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सांसद रितेश पांडेय के पिता राकेश पांडेय, मनोज पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, महाराजी प्रजापति, पूजा पाल और पल्लवी पटेल शामिल हैं। इससे सपा में टूट की अटकलें तेज हो गईं।
Rajya Sabha Election 2024: सपा के 10 विधायक बीजेपी के पक्ष में कर सकते है क्रॉस वोट
सनातन समर्थक है मनोज पांडेय : दयाशंकर सिंह
सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय के इस्तीफे पर योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा ”मनोज पांडेय हमेशा से सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं। वह चाहते थे कि सभी लोग अयोध्या आएं और प्रभु के दर्शन करें। यही वजह है वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वास दिखा रहे हैं और ऐसा निर्णय ले रहे हैं।”