| स्वाति मालीवाल पिछले कुछ महीनों से लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं, ये सब BJP का षडयंत्र: आतिशी – Hindi News | Live News in Hindi | ताजा हिंदी खबरें h3>
दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वाति पर घोटाले का मामला चल रहा है। वह पिछले कई दिनों से बीजेपी के नेताओं से मिल रहीं थी। आतिशी ने आरोप लगाया कि ये सब करा धरा बीजेपी का है। बीजेपी ने स्वाति का इस्तेमाल किया है। साथ ही आतिशी ने दिल्ली पुलिस से मांग की कि इस बात की जांच करे कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं।
स्वाति मालीवाल पर घोटाले का मामला चल रहा
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा, स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है। अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा। हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे यानी स्वाति मालीवाल लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है। इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है… अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है। इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग… pic.twitter.com/jJegBwdPU7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
आप मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी मालीवाल लगाए आरोप
दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा, किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है, हमारी भी थी। लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उनके कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वे आराम से सोफे पर बैठी हैं। उस वीडियो में वे कह रही हैं कि वे पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है। तो उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं।
#WATCH दिल्ली: AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “…किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है, हमारी भी थी… लेकिन 13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है… (वीडियो… pic.twitter.com/kIzyGcaQW6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 18, 2024
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, कल 17 तारीख को, 4 दिन बाद जब वे यानी स्वाति मालीवाल मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वे इतना आराम-आराम से और लंगड़ाकर चल रही हैं। ये विरोधाभास है। वे यानी जे.पी. नड्डा कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता उनके यानी स्वाति मालीवाल के संपर्क में हैं और ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं।
क्या है मामला
बता दें कि बीते 13 को आप पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मिलने गई थीं। सामने आई जानकारी के मुताबिक, सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति को मिलने से रोका। इसके बाद इनकी आपस में बहस हुई, जिसके बाद विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल की लात-घूसों और थप्पड़ से पिटाई कर दी। हालांकि लात-घूसों और थप्पड़ से पिटाई की बात स्वाति ने अपने एफआईआर में भी दर्ज कराया है। दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।