स्वयं से पूछना, खुद को जवाब देना; 8 सवाल पूछ तेजस्वी ने पीएम मोदी से मांगा 10 सालों के शासन का हिसाब h3>
ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी हमला अब घमासान बदल रहा है। कभी चुनावी सभा तो कभी मीडिया को माध्यम बनाकर नेता अपने विरोधियों पर तीर चला रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान समेत सभी बड़े और छोटे नेता वार प्रतिवार के एक भी मौके को हाथ से जाने नहीं दे रहे । रविवार को पीएम मोदी ने दरभंगा की रैली में तेजस्वी यादव को बिहार का शाहेजादा बताकर तंज कसा तो पीएम के वार से घायल तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले उन्हें पीरजादा बताया और फिर सोशल मीडिया पर 8 सवालों वाला पोस्ट डालकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट डाला है जिसमें बिहार की जनता से आठ सवाल पूछे गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सवाल आप स्वयं से पूछना और स्वंय को जवाब देना। आपने एनडीए को 2014 में बिहार की 40 में से 33 सीटें दी। इसी तरह 2019 में तो 40 में से 39 दे लिए लेकिन डबल इंजन सरकार ने 10 सालों के शासन काल में आपके लिए क्या किया।
तेजस्वी यादव के सवाल इस प्रकार हैं-
𝟏. मोदी के आने से क्या आपको नौकरी मिली?
𝟐. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके गाँव को क्या दिया?
𝟑. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया?
𝟒. मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया?
𝟓. मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया?
𝟔. मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया?
𝟕. 𝟏𝟎 वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए?
𝟖. 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ?
इसे भी पढ़ें- पापा के राज में एक नौकरी नहीं, काका के शासन में बांटने लगे; आनंद मोहन का तेजस्वी पर तंज, RJD ने किया पलटवार
इससे पहले दरभंगा में पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से शाहजादा बताए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने पीएम मोदी को पीरजादा बता दिया। कहा कि वे बड़े हैं और पीएम हैं तो कुछ भी बोल सकते हैं। इसका उन्हें हक है। लेकिन पीएम बिहार में आते हैं तो मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। वे सच से ज्यादा झूठ बोल रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के झूठे वादों से लोग तंग आ गए हैं। वे अब गाना गाकर पीएम को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिला रहे हैं।
तेजस्वी यादव पर कानूनी कार्रवाई करेंगे चिराग पासवान? इस बयान के लिए दी चेतावनी
तेजस्वी ने कहा कि मिथिला क्षेत्र मखाना और मछली के प्रसिद्ध है। लेकिन यहां से मखाना प्रोसेसिंग के लिए बाहर जाता है और फिर यहीं के बाजार में महंगा बेचा जाता है। यहां कोई इंडस्ट्री नहीं लगाई गयी जिसका फायदा किसानों को मिलता। इसलिए बिहार यह तय कर चुका है कि इस बार उन्हें मचा चखा देना है। इनको हराएंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जुबानी हमला अब घमासान बदल रहा है। कभी चुनावी सभा तो कभी मीडिया को माध्यम बनाकर नेता अपने विरोधियों पर तीर चला रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, चिराग पासवान समेत सभी बड़े और छोटे नेता वार प्रतिवार के एक भी मौके को हाथ से जाने नहीं दे रहे । रविवार को पीएम मोदी ने दरभंगा की रैली में तेजस्वी यादव को बिहार का शाहेजादा बताकर तंज कसा तो पीएम के वार से घायल तेजस्वी यादव ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पहले उन्हें पीरजादा बताया और फिर सोशल मीडिया पर 8 सवालों वाला पोस्ट डालकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट डाला है जिसमें बिहार की जनता से आठ सवाल पूछे गए हैं। तेजस्वी यादव ने कहा है कि ये सवाल आप स्वयं से पूछना और स्वंय को जवाब देना। आपने एनडीए को 2014 में बिहार की 40 में से 33 सीटें दी। इसी तरह 2019 में तो 40 में से 39 दे लिए लेकिन डबल इंजन सरकार ने 10 सालों के शासन काल में आपके लिए क्या किया।
तेजस्वी यादव के सवाल इस प्रकार हैं-
𝟏. मोदी के आने से क्या आपको नौकरी मिली?
𝟐. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके गाँव को क्या दिया?
𝟑. मोदी ने 𝟏𝟎 वर्षों में आपके जिला और क्षेत्र को क्या दिया?
𝟒. मोदी ने क्या आपके गाँव के स्कूल को अपग्रेड किया?
𝟓. मोदी ने क्या आपके गाँव में हॉस्पिटल बनवाया?
𝟔. मोदी ने क्या आपके जिला और क्षेत्र में उद्योग लगवाया?
𝟕. 𝟏𝟎 वर्षों में क्या कोई बड़ा निवेश बिहार के लाए?
𝟖. 𝟏𝟎 वर्षों में जितना निवेश और विकास गुजरात का हुआ उतना बिहार में क्यों नहीं हुआ?
इसे भी पढ़ें- पापा के राज में एक नौकरी नहीं, काका के शासन में बांटने लगे; आनंद मोहन का तेजस्वी पर तंज, RJD ने किया पलटवार
इससे पहले दरभंगा में पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से शाहजादा बताए जाने पर सवाल किया तो उन्होंने पीएम मोदी को पीरजादा बता दिया। कहा कि वे बड़े हैं और पीएम हैं तो कुछ भी बोल सकते हैं। इसका उन्हें हक है। लेकिन पीएम बिहार में आते हैं तो मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। वे सच से ज्यादा झूठ बोल रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री के झूठे वादों से लोग तंग आ गए हैं। वे अब गाना गाकर पीएम को उनके द्वारा किया गया वादा याद दिला रहे हैं।
तेजस्वी यादव पर कानूनी कार्रवाई करेंगे चिराग पासवान? इस बयान के लिए दी चेतावनी
तेजस्वी ने कहा कि मिथिला क्षेत्र मखाना और मछली के प्रसिद्ध है। लेकिन यहां से मखाना प्रोसेसिंग के लिए बाहर जाता है और फिर यहीं के बाजार में महंगा बेचा जाता है। यहां कोई इंडस्ट्री नहीं लगाई गयी जिसका फायदा किसानों को मिलता। इसलिए बिहार यह तय कर चुका है कि इस बार उन्हें मचा चखा देना है। इनको हराएंगे और केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।