स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन को लेकर बाजार की लौटी रौनक
एक दिन बाद गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और चार दिन बाद 19 अगस्त को रक्षा बंधन है। राष्ट्रीय पर्व और भाई-बहनों के प्यार का त्योहार के कारण गया बाजार की रौनक लौटी है। चातुर्मास की मार झेल रही मंडी में पिछले तीन-चार दिनों से चहल-पहल नजर आ रही है। खासकर मगध की थोक मंडी पुरानी गोदाम क्षेत्र के धामी टोला और केपी रोड में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन को लेकर धामी टोला और केपी रोड की दुकानों की चहल-पहल है। छोटे-बड़े दुकानदारों के चहेरे पर भी खुशी दिख रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में लहराने लगे तिरंगे
राष्ट्रीय पर्व को लेकर बिक्री के लिए टांगे गए तिरंगे लहरा रहे हैं। हैंडलूम दुकानों के अलावा मुख्य रूप से जीबी रोड स्थित खादी भवन में झंडे की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है।खादी के साथ-साथ कागज के तिरंगे भी बाजार में लहरा रहे हैं। शहर के धामी टोला, दु:खहिरणी मंदिर, प्रेम टाकिज के समीप चौराहा पर इत्यादि इलाकों की दुकानों पर प्लास्टिक, कपड़ा व कागज के तिरंगे के साथ-साथ बैच, कैप,हेयर बैंड, हैंडबैंड, स्टीकर, बाइक स्टैंड तिरंगा, टोपी, दुपट्टा आदि की बिक्री तेज हो गयी है। जीबी रोड स्थित खादी भवन के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिक्री ठीक-ठाक है। एक दिन में 30 हजार के झंडे बिक जा रहे हैं। धामी टोला स्थित थोक प्रतिष्ठान ईशु गिफ्ट सेंटर के अजीत कुमार व सुजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच तिरंगा टोपी,बैच और बैंड की मांग अधिक है।
रंग-बिरंगी राखी है पट गई धामी टोला व केपी रोड की दुकानें
रंग-बिरंगी राखी और तिरंगों से शहर की मंडी पट गयी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक लिए स्पेशलिस्ट राखियों से दुकानों की रौनक देखते बन रही है। शहर की थोक मंडी धामी टोला की अधिकतर दुकानों में राखियां ही बिक रही हैं। थोक और खुदरा दुकानों में एक से बढ़कर राखियां सजीं हैं। ब्रांडेड और नन ब्रांडेड राखियों से दुकानें पटी हैं। यहां खुदरा सहित थोक की भी बिक्री हो रही है। चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों की नुक्कड़ों पर राखी की अस्थायी दुकानें भी खुल गईं हैं। शहर के धामी टोला के खुदरा व थोक दुकानदार सोनू कुमार व राजू कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से बिक्री प्रभावित है। बिक्री साधारण है। त्योहार के दो दिन पहले बिक्री परवान चढ़ेगी।
गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
स्वतंत्रता के मौके पर गुरुवार की सुबह मुख्य समारोह गांधी मैदान स्टेडियम में होगा। यहां सुबह 9.05 बजे सूबे के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा तिरंगे फहराएंगे। स्टेडियम,गांधी मंडप, आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट के लेकर अन्य कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी जोरों पर है। जिले के शिक्षण संस्थानों से जिला व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
एक दिन बाद गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस और चार दिन बाद 19 अगस्त को रक्षा बंधन है। राष्ट्रीय पर्व और भाई-बहनों के प्यार का त्योहार के कारण गया बाजार की रौनक लौटी है। चातुर्मास की मार झेल रही मंडी में पिछले तीन-चार दिनों से चहल-पहल नजर आ रही है। खासकर मगध की थोक मंडी पुरानी गोदाम क्षेत्र के धामी टोला और केपी रोड में ग्राहकों की भीड़ बढ़ी हुई है। स्वतंत्रता दिवस के साथ ही रक्षाबंधन को लेकर धामी टोला और केपी रोड की दुकानों की चहल-पहल है। छोटे-बड़े दुकानदारों के चहेरे पर भी खुशी दिख रही है। स्वतंत्रता दिवस को लेकर बाजार में लहराने लगे तिरंगे
राष्ट्रीय पर्व को लेकर बिक्री के लिए टांगे गए तिरंगे लहरा रहे हैं। हैंडलूम दुकानों के अलावा मुख्य रूप से जीबी रोड स्थित खादी भवन में झंडे की बिक्री ने रफ्तार पकड़ ली है।खादी के साथ-साथ कागज के तिरंगे भी बाजार में लहरा रहे हैं। शहर के धामी टोला, दु:खहिरणी मंदिर, प्रेम टाकिज के समीप चौराहा पर इत्यादि इलाकों की दुकानों पर प्लास्टिक, कपड़ा व कागज के तिरंगे के साथ-साथ बैच, कैप,हेयर बैंड, हैंडबैंड, स्टीकर, बाइक स्टैंड तिरंगा, टोपी, दुपट्टा आदि की बिक्री तेज हो गयी है। जीबी रोड स्थित खादी भवन के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिक्री ठीक-ठाक है। एक दिन में 30 हजार के झंडे बिक जा रहे हैं। धामी टोला स्थित थोक प्रतिष्ठान ईशु गिफ्ट सेंटर के अजीत कुमार व सुजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच तिरंगा टोपी,बैच और बैंड की मांग अधिक है।
रंग-बिरंगी राखी है पट गई धामी टोला व केपी रोड की दुकानें
रंग-बिरंगी राखी और तिरंगों से शहर की मंडी पट गयी है। बच्चों से लेकर बड़ों तक लिए स्पेशलिस्ट राखियों से दुकानों की रौनक देखते बन रही है। शहर की थोक मंडी धामी टोला की अधिकतर दुकानों में राखियां ही बिक रही हैं। थोक और खुदरा दुकानों में एक से बढ़कर राखियां सजीं हैं। ब्रांडेड और नन ब्रांडेड राखियों से दुकानें पटी हैं। यहां खुदरा सहित थोक की भी बिक्री हो रही है। चौक-चौराहों से लेकर गली-मुहल्लों की नुक्कड़ों पर राखी की अस्थायी दुकानें भी खुल गईं हैं। शहर के धामी टोला के खुदरा व थोक दुकानदार सोनू कुमार व राजू कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान से बिक्री प्रभावित है। बिक्री साधारण है। त्योहार के दो दिन पहले बिक्री परवान चढ़ेगी।
गांधी मैदान में प्रभारी मंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज
स्वतंत्रता के मौके पर गुरुवार की सुबह मुख्य समारोह गांधी मैदान स्टेडियम में होगा। यहां सुबह 9.05 बजे सूबे के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा तिरंगे फहराएंगे। स्टेडियम,गांधी मंडप, आयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट के लेकर अन्य कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी जोरों पर है। जिले के शिक्षण संस्थानों से जिला व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की तैयारी है।