स्पॉटलाइट- बैट्समैन नहीं ऑलराउंडर बनना चाहते थे विराट: अनुष्का से पहले कई एक्ट्रेस से अफेयर, पिता की मौत हुई फिर भी रणजी खेलते रहे

4
स्पॉटलाइट- बैट्समैन नहीं ऑलराउंडर बनना चाहते थे विराट:  अनुष्का से पहले कई एक्ट्रेस से अफेयर, पिता की मौत हुई फिर भी रणजी खेलते रहे
Advertising
Advertising

स्पॉटलाइट- बैट्समैन नहीं ऑलराउंडर बनना चाहते थे विराट: अनुष्का से पहले कई एक्ट्रेस से अफेयर, पिता की मौत हुई फिर भी रणजी खेलते रहे

बात दिसंबर 2006 की है. 18 साल का एक लड़का दिल्ली के फिरोज़ शाह कोटला स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहा था। तभी किसी ने उससे कहा कि ब्रेन स्ट्रोक से तुम्हारे पिता की मौत हो गई है। इसके बाद भी लगातार बैटिंग करते हुए उसने अपने टीम के लिए 90 रनों क

Advertising

.

विराट ने अगले महीने होने वाली इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले ही टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास ले लिया। इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट पोस्ट में विराट ने लिखा कि टेस्ट ने उनकी परीक्षा ली और जिंदगी के सबक सिखाए। ऊपर फोटो पर क्लिक कर वीडियो में देखिए विराट की जिंदगी के दिलचस्प किस्से।

Advertising
Advertising