स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाने पर कार्रवाई: औरंगाबाद में 711 छात्रों को भेजा नोटिस, रुपए नहीं देने पर गिरफ्तारी संभव – Aurangabad (Bihar) News

2
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाने पर कार्रवाई:  औरंगाबाद में 711 छात्रों को भेजा नोटिस, रुपए नहीं देने पर गिरफ्तारी संभव – Aurangabad (Bihar) News
Advertising
Advertising

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाने पर कार्रवाई: औरंगाबाद में 711 छात्रों को भेजा नोटिस, रुपए नहीं देने पर गिरफ्तारी संभव – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लिया गया। इसके चुकता नहीं करने पर 711 स्टूडेंट के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने सर्टिफिकेट केस दर्ज किया है।

Advertising

.

लोन नहीं चुकाने वाले सभी स्टूडेंट्स को नोटिस भेजा जा रहा है। 1208 अन्य छात्रों का भी चयन किया गया है, जो लोन नहीं चुकता कर रहे हैं। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। 1208 छात्रों को शिक्षा वित्त निगम ने डिमांड नोटिस निकाला है।

Advertising

छात्रों ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र से लोन लिया। अब तक कोर्स पूरा होने के बावजूद विभाग से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार लोन की अदायगी नहीं की गई है। इसके बाद इन छात्रों को लोन का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कोर्स पूरा होने के बावजूद भी छात्र लोन की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नोटिस जारी किए जाने के बाद कई छात्र लोन चुकता कर रहे हैं।

डीआरसीसी कार्यालय में भीड़ लगी है।

Advertising

लोन चुकता नहीं करने वाले छात्रों के खिलाफ बिहार लोक मांग वसूली अधिनियम 1914 के प्रावधान के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। इसके अंतर्गत जिला नीलम शाखा में ऋण वसूली के लिए नीलम पात्र वाद दायर किया गया है। अगर इसके बावजूद भी छात्र बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनकी गिरफ्तारी होगी। साथ ही संपत्ति की नीलामी की जाएगी।

एक साल तक नहीं लगता कोई ब्याज

शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि कोर्स पूरा होने के एक साल तक कोई ब्याज नहीं लगता है। एक साल बीत जाने के बाद छात्रों को नोटिस भेजा जाता है। 1 साल के बाद छात्रों को चार प्रतिशत व छात्राओं और दिव्यांग छात्रों को एक प्रतिशत साधारण ब्याज निर्धारित है।

Advertising

ऋण लेकर पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट, जिनकी अब तक नौकरी नहीं हुई है या कोई स्वरोजगार नहीं किया है, या आय का कोई स्रोत नहीं है। वैसे लोग शिक्षा ऋण चुकाने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें विभागीय प्रारूप में ₹100 के स्टांप पेपर पर 6 एफिडेविट करवाते हुए पोर्टल पर अपलोड कर मूल प्रति जिला कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

विभागीय पोर्टल पर 15 से 30 जून तक एफिडेविट पत्र अपलोड किया जा सकता है। इसके बावजूद अगर किसी लाभार्थी को कोई परेशानी हो, तो वो डीआरसीसी परिसर में स्थित बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम कार्यालय में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

बीएड की पढ़ाई के लिए 2.90 लाख मिलेगा

बीएड और आईटीआई करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा मिलेगा। बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई करने या फिर बीएड कॉलेज में पढ़ाई के लिए अब स्टूडेंट कार्ड योजना से लोन मिलेगा। डीआरसीसी कैमूर से मिली जानकारी के मुताबिक अगर छात्र बीएड की पढ़ाई के लिए मदद लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए तीन लाख का लोन मिलेगा।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कई कोर्स ऑन के लिए लोन देने की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है।आईटीआई डिप्लोमा के लिए 2,00000 तक का लोन मिलेगा। जबकि, बीएड के लिए 2 लाख 90 हजार, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के लिए 3 लाख का लोन ले सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के लिए कागजात देने होंगे

वैसे युवा जो आर्थिक रूप से कमजोर है और बीएड या आईटीआई में उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, तो उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना बेहतर ऑप्शन हो सकता है। डीआरसीसी प्रबंधक ने बताया कि बिहार स्टूडेंट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड लेने के लिए सभी जरूरी कागजात देने होंगे।

रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे छात्र-छात्राएं।

पढ़ाई करने वाले संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना होता है। इसके बाद मैट्रिक और इंटर का अंक पत्र आधार कार्ड, बैंक पास बुक, फोटो के साथ आवासीय प्रमाणपत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे होंगे। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को लोन की स्वीकृति दी जा रही है।

कागजातों की जांच होगी

लोन चुकता नहीं करने पर छात्रों को डिमांड नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है। बिहार स्टूडेंट स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए सभी जरूरी कागजात देने होंगे। पढ़ाई करने वाले संस्थान से बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवाना होता है। इसके बाद मैट्रिक और इंटर का अंक पत्र आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ आवासीय प्रमाणपत्र सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे होंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News

Advertising