Advertising

स्टालिन से नीतीश की क्या होगी बात तो मांझी को क्या देकर खुश करेंगे शाह, क्यों खास है पटना एयरपोर्ट की ये दो उड़ानें

8
स्टालिन से नीतीश की क्या होगी बात तो मांझी को क्या देकर खुश करेंगे शाह, क्यों खास है पटना एयरपोर्ट की ये दो उड़ानें
Advertising
Advertising

स्टालिन से नीतीश की क्या होगी बात तो मांझी को क्या देकर खुश करेंगे शाह, क्यों खास है पटना एयरपोर्ट की ये दो उड़ानें

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को एयरपोर्ट से हर रोज की तरह कई फलाइट अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए उड़ान भरेगी, लेकिन दो पर सबकी नजर होगी। ये दोनों उड़ान देश की राजनीति और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बेहद खास होंगे। एक फ्लाइट चेन्नई के लिए रवाना होगी तो दूसरी दिल्ली के लिए। चेन्नई वाली फ्लाइट में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सवार होंगे। मिली सूचना के मुताबिक चेन्नई वाली फ्लाइट सुबह करीब 10:45 बजे उड़ान भरेगी। वहीं दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सवार होंगे।

क्यों खास है चेन्नई और दिल्ली की फ्लाइट

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली दो फ्लाइट बेहद खास है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। 23 जून को उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन, वाम दलों के प्रमुख नेता समेत कई और विपक्षी पार्टियों के नेताओं का जुटान होना है।

Advertising

Bihar News: अब नए ‘मांझी’ पर नीतीश का दांव, दशरथ मांझी के बेटा-दामाद चलाएंगे तीर

Advertising

23 जून को होने वाले जुटान का कुनबा बढ़ाने के उद्देश्य से नीतीश कुमार चेन्नई गए हैं। वह इस बैठक में DMK के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी बुलाना चाहते हैं। दरअसल, तेलंगाना के सीएम केसीआर ने नीतीश कुमार की ओर से बुलाए गए विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने भी इससे खुद को अलग कर लिया है। ऐसे में नीतीश विपक्षी एकता की बैठक में दक्षिण भारत की राजनीति में मजबूत एमके स्टालिन को शामिल कराकर बड़ा संदेश देना चाहते हैं।
पीएम मोदी के खिलाफ गोलबंदी कर रहे नीतीश कुमार को लगा जोर का झटका, खुद का घर बिखरने लगा

Advertising

2024 को लेकर मांझी दिल्ली में शाह से करेंगे डील

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी कुछ दिन पहले ही नीतीश सरकार और महागठबंधन से अलग हुए हैं। मांझी के बेटे संतोष सुमन ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद सोमवार को नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांझी के बेटे संतोष सुमन ने कहा कि राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मिलकर समर्थन वापसी का पत्र सौंप दिया गया है।
Opinion: वजूद पर था खतरा! अब मांझी एनडीए में जाने को आजाद, नीतीश कुमार के मिशन को लगा झटकापिछले हफ्ते कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले सुमन ने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने उनकी पार्टी पर विलय के लिए दबाव डाला। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी निकाय ने भविष्य की कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए सुमन को अधिकृत किया है। इसके बाद सुमन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वह विकल्प तलाशने के लिए दिल्ली जाएंगे और अगर ‌BJP नीत गठबंधन उन्हें निमंत्रण देता है, तो वह NDA के आमंत्रण पर विचार करने को तैयार हैं। उन्होंने तीसरे मोर्चे की स्थापना के लिए विकल्प खुला रखने की भी बात कही।
Jitan Ram Manjhi Amit Shah meeting: बीजेपी संग गठबंधन की डील होगी फाइनल, दिल्ली में शाह से मांझी की मुलाकात
सुमन ने BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के साथ दिल्ली में होने वाली बैठक की अपुष्ट खबरों के बारे में पूछे गए सवालों को टाल दिया। बिहार विधानसभा में चार विधायकों वाला दल ‘हम’ पिछले साल महागठबंधन में उस समय शामिल हो गया था, जब नीतीश कुमार ने BJP को छोड़ने का फैसला किया था।
बिहार में मांझी लाए सियासत का ‘बिपरजॉय तूफान’, नीतीश से नहीं हो पाई डील, संतोष सुमन का कैबिनेट से इस्तीफा
नीतीश कुमार से अलग होने के बाद माना जा रहा है कि जीतन मांझी एनडीए में जाएंगे। इसी संदर्भ में वह मंगलवार को दिल्ली रवान हुए, जहां शाम को वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। यानी मांझी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी से डील करेंगे। सूत्र बताते हैं कि मांझी बेटे संतोष के लिए जमुई लोकसभा सीट की डिमांड कर रहे हैं। साथ ही अगर केंद्र में एनडीए की सरकार बने तो संतोष मांझी को केंद्रीय मंत्री बनाया जाए। हालांकि इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि पिछले दिनों भी जीतन मांझी ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद से माना जा रहा था कि वह महागठंधन और नीतीश कुमार से अलग हो जाएंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising