स्कूलों में ड्रेस कोड पर शिक्षा मंत्री की बड़ी घोषणा, मदन दिलावर ने हिजाब पर कहीं ये बात | Rajasthan Education Minister Big Announcement on Dress Code in Schools Madan Dilawar said this on Hijab | News 4 Social h3>
Dress Code in Schools : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एक बड़ी घोषणा की है। मदन दिलावर ने कहा स्कूलों में ड्रेस कोड का सख्ती से पालन होगा। ऐसा न होने पर सख्त कार्रवाई होगी। मदन दिलावर ने हिजाब पर कहीं ये बात।
हिजाब पर जयपुर में विवाद, जानें मामला क्या है?
हिजाब को लेकर जयपुर में एक बड़ा विवाद हो गया था। 27 जनवरी के एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य बोले थे कि एक स्कूल में दो ड्रेस कोड क्यों है? हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने स्कूल में प्रिंसिपल से पूछा था कि यहां दो प्रकार की ड्रेस पहनने का प्रावधान है? तब उन्होंने कहा कि मानते ही नहीं हैं। छोटी बच्चियां हिजाब व बुर्के में थीं। स्कूल में सभी के लिए नियम एक होने चाहिए। हमारी बच्चियां भी अलग-अलग ड्रेस पहनकर स्कूल जाएंगी। राजनीति करने वाले लोग माहौल बना रहे हैं। मदरसों में तो जाकर नहीं बोला कि वहां की ड्रेस बदल दो, लेकिन स्कूल का नियम है तो उसे सबको मानना चाहिए।
हिजाब पर बालमुकुंदाचार्य और किरोड़ी लाल मीणा के तीखे सवाल, जानें क्या कहा?
वैलेंटाइन डे को लेकर राजस्थान सरकार की नई योजना, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की तैयारियां तेज