सोशल मीडिया की शक्ति से बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर: एडीजी ने विजेता सोशल मीडिया टीमों को किया सम्मानित, एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश – Bareilly News

1
सोशल मीडिया की शक्ति से बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर:  एडीजी ने विजेता सोशल मीडिया टीमों को किया सम्मानित, एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश – Bareilly News
Advertising
Advertising

सोशल मीडिया की शक्ति से बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर: एडीजी ने विजेता सोशल मीडिया टीमों को किया सम्मानित, एक करोड़ से अधिक लोगों तक संदेश – Bareilly News

बरेली जोन मुख्यालय पर आयोजित पुलिस सोशल मीडिया टीमों के सम्मान समारोह की ग्रुप फोटो

Advertising

बरेली जोन मुख्यालय पर आयोजित पुलिस सोशल मीडिया टीमों के सम्मान समारोह में एडीजी जोन रमित शर्मा ने कहा कि पुलिस के “परवाह (CARE)” डिजिटल रोड सेफ्टी अभियान में बरेली जोन में जनजागरूकता की नई मिसाल कायम की है। सोशल मीडिया के जरिये चलाये गये डिजिटल सशक्त

.

Advertising

बरेली जोन मुख्यालय पर आयोजित पुलिस सोशल मीडिया टीमों के सम्मान समारोह की ग्रुप फोटो

सोशल मीडिया पर नेगेटिव नेरेटिव सेट करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा

अभियान की सराहना करते हुए एडीजी बरेली जोन ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया पर फैलाई जाने वाली नकारात्मकता को सकारात्मक अभियान के जरिए जवाब देना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अफवाहों से लड़ने का सबसे अच्छा तरीका है – सही और रचनात्मक जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना।

Advertising

उन्होंने कहा कि इस बार जोन पुलिस ने सड़क सुरक्षा के संदेश को एक करोड़ से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिये कैंपेन चलाया। इस तरीके के कैंपेन को हमें अपना हथियार बनाना है। इससे सोशल मीडिया पर नेगेटिव नेरेटिव सेट करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा। उनकी अफवाहों की उड़ान के अरमानों को कुचला जा सकेगा। कैंपेन लोगों तक सही बात पहुंचाने में मददगार बनेगी।

व्हाट्सएप ग्रुप और फील्ड एक्टिविटी से बनी प्रभावी रणनीति

रामपुर के सोशल मीडिया प्रभारी ने बताया कि अभियान की शुरुआत थाना स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति से हुई। ट्रैफिक कांस्टेबल पूजा ने बताया कि पुलिस की टीमों ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग, खेल मैदान और सामाजिक आयोजनों में जाकर लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जागरूक किया। साथ ही, सोशल मीडिया पर आकर्षक क्रिएटिव्स और स्लोगन के जरिए विशेष रूप से युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

Advertising

सबसे ज्यादा सराहा गया बरेली पुलिस का क्रिएटिव

बरेली सोशल मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि भैंसे पर बैठे हुए सीट बेल्ट लगाये हुये यमराज का वायरल क्रिएटिव लोगों के बीच चर्चा का विषय बना। वहीं, “करवाचौथ आ रही है, हेलमेट लगाएं नहीं तो छिन जाएगा सुहाग” जैसे स्लोगन ने विशेष रूप से महिलाओं को प्रभावित किया।

ट्रैफिक पुलिस बरेली ने तोड़े रिकॉर्ड

बरेली ट्रैफिक पुलिस ने पूरे जोन में सोशल मीडिया न्यूज़ और जनसंपर्क के मामले में सबसे अधिक प्रदर्शन किया। एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि उनकी टीमों ने सोशल मीडिया पर ‘परवाह’ अभियान को बखूबी शेयर किया और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर कैम्पेन चलाए।

महिलाओं और युवाओं को लक्ष्य बनाकर प्रभावी संवाद स्थापित किया गया। ट्रैफिक पुलिस के अभियान को फेसबुक पर सबसे ज्यादा देखा गया और सराहा गया। अभियान में जज की भूमिका का निर्वहन करने वाली एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने कहा कि हमें इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों को भी प्रचार प्रसार के लिये प्रयोग करना चाहिये। इससे भी जबरदस्त संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगा।

प्रशस्ति, पुरस्कार और प्रेरणा का संगम

  • प्रथम पुरस्कार – जनपद रामपुर (शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि)
  • द्वितीय पुरस्कार – जनपद बरेली
  • तृतीय पुरस्कार – यातायात पुलिस, जनपद बरेली

प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने वाले जनपद: बदायूं, मुरादाबाद, यातायात पुलिस, मुरादाबाद

सराहनीय पुरस्कार: बरेली परिक्षेत्र, मुरादाबाद परिक्षेत्र, बरेली जोन

एडीजी, डीआईजी और एसएसपी से सम्मानित हुए 65 पुलिसकर्मी

सम्मान समारोह में कुल 65 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्हें शील्ड, प्रमाणपत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा, डीआईजी परिक्षेत्र अजय साहनी, एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान, एसपी क्राइम मनीष चंद्र सोनकर, सीओ गोपनीय मोहम्मद शुएब, पीआरओ इंस्पेक्टर अशोक कुमार, कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर विप्लव शर्मा ने किया। इस अवसर पर विभिन्न जनपदों की सोशल मीडिया टीमों ने हाइब्रिड मोड के माध्यम से अपने प्रयासों की प्रेजेंटेशन दी और अन्य जनपदों को प्रशिक्षित भी किया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 अप्रेल से 19 मई 2025 तक चले परवाह अभियान को 1,00,50,530 डिजिटल व्यूज और 10,41,943 सोशल मीडिया इंटरैक्शन (लाइक, शेयर व रिप्लाई) प्राप्त हुए। इस अभियान में 5785 पोस्ट, 1828 पोस्टर, 2618 टेम्पलेट्स, 210 पेपर कटिंग्स और 1144 वीडियो का प्रयोग किया गया।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising