सोलर लाइट की रोशनी से जगमग होंगी जिले की 309 पंचायतें

13
सोलर लाइट की रोशनी से जगमग होंगी जिले की 309 पंचायतें

सोलर लाइट की रोशनी से जगमग होंगी जिले की 309 पंचायतें


दरभंगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत दरभंगा जिले में कुल 45770 सोलर…

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दरभंगाTue, 11 Apr 2023 02:01 AM

ऐप पर पढ़ें

दरभंगा। मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना के तहत दरभंगा जिले में कुल 45770 सोलर लाइट लगायी जाएगी। इसकी कवायद तेज हो गयी है। पहले चरण में जिले के 18 प्रखंडों की 309 पंचायतों में कुल 12360 सोलर लाईट लगेगी। इसके लिए हनुमाननगर प्रखंड की चार पंचायत, बहेड़ी की 11 पंचायत तथा बेनीपुर प्रखंड की एक पंचायत को छोड़कर जिले की शेष सभी पंचायतों से प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। डीएम राजीव रौशन ने कार्यपालक पदाधिकारी, पंचायत समिति, हनुमाननगर, बहेड़ी एवं बेनीपुर को संबंधित पंचायतों से प्रशासनिक स्वीकृति एवं स्थल की सूची प्राप्त कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस कार्य को मई महीने तक हर हाल में पूरा कर लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रत्येक वार्ड में सार्वजनिक समेत चयनित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जानी है। इसके लिए 15वीं व षष्ठम वित्त योजना की राशि खर्च की जाएगी। पंचायती राज विभाग की ओर से जिले के लिए अलग-अलग प्रखंडों के लिए तीन एजेंसियों का चयन किया गया है। प्रत्येक वार्ड में 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा मुखिया को छूटे अन्य स्थलों पर 10 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का अधिकार विभाग की ओर से दिया गया है। डीएम ने गत सोमवार को सोलर लाइट को लेकर चल रहे कार्य की समीक्षा की। बैठक में एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर खेद व्यक्त किया गया। मे. लॉर्ड्स मार्क इंडस्ट्रीज द्वारा केवल एक प्रखंड का पीबीजी जमा किया गया है। डीएम ने एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि हायाघाट प्रखंड के लिए आवंटित कार्यादेश के अनुरूप सोलर लाईट का भंडारण सुनिश्चित कराएं। डीएम ने सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों को निर्गत कार्यादेश के अनुरूप सोलर लाईट का भंडारण यथासंभव एक बार में ही वेयर हाउस में कराने का निर्देश दिया ताकि ब्रेडा द्वारा इसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके। डीएम ने सभी एजेंसी के प्रतिनिधियों को निर्गत कार्यादेश के आलोक में सोलर लाईट लगाने के लिए तीन दिनों के अंदर विस्तृत एवं स्पष्ट कार्ययोजना तैयार कर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं ब्रेडा के कनीय, सहायक अभियंता को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

ऑनलाइन होगी मॉनटिरिंग: ग्राम पंचायतों में लगायी जाने वाली सोलर लाइट की मॉनिटरिंग ऑनलाइन होगी। पटना से ही ब्रेडा के अधिकारी पता लगा लेंगे कि कहां-कहां सोलर लाइट लगी है। इसमें खास यंत्र लगे रहने की वजह से लोकेशन की भी जानकारी मिल सकेगी। अगर किसी लोकेशन में सोलर लाइट लगती है तो इसकी जानकारी मुखिया, बीडीओ और डीएम की आईडी पर स्वत: चली जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

अगला लेख पढ़ें

<!–

अगला लेखआग लगने से सढवाड़ा में छह घर तबाह

–>

पढ़े Bihar News In Hindi लेटेस्ट बिहार न्यूज के अलावा Patna News, Bhagalpur News, Gaya News

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News