सोनम कपूर ने 32 करोड़ में बेचा अपना आलीशान फ्लैट, जानिए एक्ट्रेस की नेट वर्थ और बाकी संंपत्ति
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्वायरफीटइंडिया के पास मौजूद डॉक्युमेंट्स के अनुसार, Sonam Kapoor ने यह घर 31.48 करोड़ में खरीदा था, जिसे उन्होंने 29 दिसंबर 2022 में 32.50 करोड़ में बेच दिया। इस हिसाब से देखा जाए तो सोनम कपूर को यह फ्लैट बेचकर कोई खास मुनाफा नहीं हुआ है। लेकिन सोनम कपूर ने यह फ्लैट शायद इसीलिए बेचा है क्योंकि वह इसका ज्यादा इस्तेमाल नहीं करती थीं।
सोनम के इस फ्लैट में सारी सुविधाएं, 4 कार पार्किंग
‘स्क्वायरफीटइंडिया’ के फाउंडर वरुण सिंह ने ईटाइम्स को यह जानकारी दी। साथ ही बताया जो भी इस फ्लैट का नया खरीददार होगा, उसे बिल्डिंग में 4 कार पार्किंग मिलेंगी। सोनम का यह फ्लैट सारी सुख-सुविधाओं से लैस है। बताया जा रहा है कि इसे एसएमएफ इंफ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी ने खरीदा है। इसके लिए उसने 1.95 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चुकाई है।
सोनम कपूर की नेट वर्थ और रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट
सोनम कपूर की संपत्ति और प्रॉपर्टी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह 80 से 90 करोड़ रुपये है। वह एक्ट्रेस के अलावा एक प्रोड्यूसर भी हैं और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों में कमाई करती हैं। यही नहीं, सोनम कपूर ने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया है। सोनम कपूर का लंदन में एक घर है और इसके अलावा उनका मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लैक्स में भी घर है, जिसकी कीमत 35 करोड़ रुपये बताई जाती है।
फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी सोनम कपूर
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनम कपूर पिछली बार 2020 में ‘एके वर्सेज एके’ में नजर आई थीं। इस साल वह फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएंगी। साल 2020 के बाद सोनम ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया और प्रेग्नेंसी पर ध्यान देने लगीं। बीस अगस्त 2022 में सोनम ने बेटे वायु को जन्म दिया।