सैफई में घंटाघर की सीढ़ियों पर स्टंट का वीडियो वायरल: युवक का 10 हजार का चालान, बिना हेलमेट और बीमा के की थी स्टंटबाजी – Etawah News

1
सैफई में घंटाघर की सीढ़ियों पर स्टंट का वीडियो वायरल:  युवक का 10 हजार का चालान, बिना हेलमेट और बीमा के की थी स्टंटबाजी – Etawah News
Advertising
Advertising

सैफई में घंटाघर की सीढ़ियों पर स्टंट का वीडियो वायरल: युवक का 10 हजार का चालान, बिना हेलमेट और बीमा के की थी स्टंटबाजी – Etawah News

उवैस चौधरी | इटावा32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

इटावा जनपद के सैफई कस्बे में किसान बाजार स्थित घंटाघर पर एक युवक को बाइक से स्टंट करना भारी पड़ गया। स्टंट का वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए युवक की बाइक का 10 हजार रुपये का चालान कर दिया। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के द्वारा की गई।

Advertising

जानकारी के अनुसार बीते 10 जून को ‘अजय किंग’ नामक इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो अपलोड किया गया था। जिसमें युवक को घंटाघर की सीढ़ियों पर खतरनाक तरीके से बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और दो लाख से अधिक लोगों ने इसे देख लिया। स्थानीय लोगों ने इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी कानपुर और एसएसपी इटावा को टैग कर शिकायत की। शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

जांच के दौरान पता चला कि युवक ने बाइक चलाते समय न तो हेलमेट पहना था और न ही वाहन का बीमा था। साथ ही, स्टंट करते समय उसने यातायात नियमों की पूरी तरह अनदेखी की थी। इसी आधार पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का चालान काटा।

घंटाघर की सीढ़ियों पर स्टंट करने की यह हरकत सिर्फ खतरनाक ही नहीं, बल्कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां अक्सर लोग परिवार के साथ सैर-सपाटे के लिए आते हैं, लेकिन कुछ रीलबाज युवकों की वजह से माहौल बिगड़ता जा रहा है। स्टंटबाज युवक बाइक को ऊंची सीढ़ियों तक ले जाकर वहां से स्टंट करते हुए नीचे उतरते हैं, जिससे सीढ़ियों के पत्थर टूट गए हैं और वहां मौजूद अन्य लोगों की जान को खतरा बना रहता है।

Advertising

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया है कि ऐसे खतरनाक स्टंट, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना और यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising