सैप्टिक टैंक में गिरा कान्स्टेबल, बचाने उतरे बड़े भाई की मौत | Constable Falls into Septic Tank, Elder Brother Dies While Rescuing | News 4 Social

7
सैप्टिक टैंक में गिरा कान्स्टेबल, बचाने उतरे बड़े भाई की मौत | Constable Falls into Septic Tank, Elder Brother Dies While Rescuing | News 4 Social


सैप्टिक टैंक में गिरा कान्स्टेबल, बचाने उतरे बड़े भाई की मौत | Constable Falls into Septic Tank, Elder Brother Dies While Rescuing | News 4 Social

हमीरपुरPublished: Dec 06, 2023 05:34:09 pm

छोटे भाई को बचाने के लिए बड़े भाई ने सैप्टिक टैंक में छलांग लगा दी। टैंक में भरी गैस और गंदगी के कारण दोनों भाइयों की जान चली गई। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। मामला हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाने का है।

constabl.jpg

हमीरपुर जिले में एक दुखद समाचार सामने आया है। हमीरपुर जनपद के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सैप्टिक टैंक का ढक्कन टूटने से टैंक के अंदर गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। लगभग एक घंटे तक दोनों के टैंक में फंसे रहने के बाद गंभीर हालत में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों के कब्जे में लेकर पोस्चमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।