सेना बोली-आकाशतीर, L-70 ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन-मिसाइल मार गिराई: लंबी दूरी से टार्गेट सेट कर लेते हैं, 100% सक्सेस रेट; आर्मी चीफ लौंगेवाला पोस्ट पहुंचे

5
सेना बोली-आकाशतीर, L-70 ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन-मिसाइल मार गिराई:  लंबी दूरी से टार्गेट सेट कर लेते हैं, 100% सक्सेस रेट; आर्मी चीफ लौंगेवाला पोस्ट पहुंचे
Advertising
Advertising

सेना बोली-आकाशतीर, L-70 ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन-मिसाइल मार गिराई: लंबी दूरी से टार्गेट सेट कर लेते हैं, 100% सक्सेस रेट; आर्मी चीफ लौंगेवाला पोस्ट पहुंचे

  • Hindi News
  • National
  • India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Operation Sindoor Ceasefire | PM Modi Shehbaz Sharif
Advertising

नई दिल्ली/श्रीनगर20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारे स्वदेशी हथियार बेहद कारगर रहे। आकाशतीर डिफेंस सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन ने पाकिस्तान के हर ड्रोन और मिसाइल को नष्ट कर दिया। पाकिस्तान ने ये हमले 9-10 मई को किए थे।

Advertising

L-70 ऑपरेट करने वाले एक जवान ने बताया कि ये गन बहुत इफेक्टिव है। यह किसी भी टार्गेट को नष्ट कर सकती है। हम लंबी दूरी का टार्गेट सेट कर सकते हैं। दुश्मन के ड्रोन के मार गिराने में इसका सक्सेस रेट 100% है। भविष्य में अगर दुश्मन ने भारत में ड्रोन, मिसाइल, एयरक्राफ्ट भेजा तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

वहीं, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाके में पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना और BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई का रीव्यू किया। जैसलमेर से कच्छ तक फैले रेगिस्तानी इलाकों में सेना, वायुसेना और BSF ने मिलकर दुश्मन के ड्रोन हमलों को नाकाम किया था।

Advertising

जनरल द्विवेदी का पांच दिन में फौज की पोस्ट पर यह पांचवां दौरा था। इससे पहले वे 15 मई को बारामूला में डैगर डिवीजन की पोस्ट्स पर पहुंचे थे। इसी दिन उन्होंने श्रीनगर, उरी और ऊंची बस्सी की चौकियों का दौरा किया और सैनिकों को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की बधाई दी थी।

राजस्थान की लौंगेवाला पोस्ट पर जवानों से मिलते आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी।

भारत-पाकिस्तान विवाद और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

अपडेट्स

Advertising

04:19 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सरकार ने कार्गो, इन-लाइन बैगेज की जांच के लिए CISF का अधिकार क्षेत्र 21 मई तक बढ़ाया

केंद्र सरकार ने काउंटर टेररिस्ट कवर के तहत देश के 69 सिविल एयरपोर्ट्स पर कार्गो ऑपरेशन और इन-लाइन होल्ड बैगेज सुपरवाइजिंग सिस्टम की अस्थायी निगरानी के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को दिए गए आदेश को 21 मई तक बढ़ा दिया है।

सिविल एविएशन सिक्योरिटी ब्यूरो (बीसीएएस) ने 9 मई को एक आधिकारिक निर्देश जारी किया था और सीआईएसएफ को 18 मई तक यह काम करने का निर्देश दिया था।

गृह मंत्रालय के तहत लगभग दो लाख कर्मियों वाला CISF नेशनल सिविल एविएशन सिक्योरिटी फोर्स है। इसने अपने एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (ASG) के हिस्से के रूप में 69 एयरपोर्ट्स की सुरक्षा के लिए लगभग 45,000 कर्मियों को तैनात किया है।

04:16 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

सेना प्रमुख द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर में जुटे जवानों से मिले

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाके का दौरा किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों की सराहना की और भारतीय वायुसेना व BSF के साथ मिलकर की गई संयुक्त कार्रवाई की समीक्षा की। जैसलमेर से कच्छ तक फैले रेगिस्तानी इलाकों में सेना, वायुसेना और BSF ने मिलकर दुश्मन के इरादों को नाकाम किया। भारतीय सेना ने कहा कि इन कार्रवाइयों से पश्चिमी मोर्चे पर ऑपरेशनल दबदबा और भी मजबूत हुआ है।

04:15 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

शरद पवार की संजय राउत को नसीहत- आतंकवाद को राजनीति में न घसीटें

शरद पवार ने सोमवार को शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत को नसीहत दी है कि आतंकवाद के मुद्दे को राजनीति में न घसीटें। संजय राउत ने रविवार को कहा था कि INDIA ब्लॉक को सरकार के ऑल पार्टी डेलिगेशन का बायकॉट करना चाहिए।

बारामती में पवार ने याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव ने अटल बिहारी वाजपेयी की अगुआई में यूएन में प्रतिनिधिमंडल भेजा था। जब कोई अंतरराष्ट्रीय मुद्दा होता है तो पार्टी पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार ने कुछ प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं, उन्हें कुछ देशों में भेजा जाएगा। ये डेलिगेशंस विदेशों में पहलगाम हमला और उसके बाद पाकिस्तान की हरकतों के बारे में बताएंगे।

04:14 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

गहलोत बोले- ऑल पार्टी डेलिगेशन सरकार की शरारत

ऑपरेशन सिंदूर के लिए बनाए गए ऑल पार्टी डेलिगेशन को राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सरकार की शरारत बताया। गहलोत ने कहा- शशि थरूर की ड्यूटी थी कि पार्टी को बताते। हम सब उनका सम्मान करते हैं, उनका अपना अनुभव है, उन्हें यूएन का भी अनुभव हैं, वे विदेश राज्य मंत्री भी रहे हैं, अच्छे इंसान हैं। वे कांग्रेस से सांसद होने हैं। ऐसे में सरकार उनको कोई ऑफर करें, तो उन्हें पार्टी हाईकमान से इसके बारे में बात करनी चाहिए थी। पूरी खबर पढ़ें…

04:13 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

यूसुफ पठान का डेलिगेशन में शामिल से इनकार, टीएमसी बोली- पार्टी तय करेगी प्रतिनिधि

तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का संदेश देने जाने वाले डेलिगेशन के साथ जाने से मना कर दिया है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि टीएमसी तय करेगी कि उनकी तरफ से डेलिगेशन में कौन जाएगा। केंद्र सरकार या भाजपा नहीं। पार्टी चाहती है कि उससे पूछकर उनकी पार्टी का सदस्य डेलिगेशन में शामिल किया जाए।

पूर्व क्रिकेटर और सांसद यूसुफ पठान के नाम जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में था। यह डेलिगेशन इंडोनेशिया, मलेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जाएगा।

04:11 PM19 मई 2025

  • कॉपी लिंक

भारत-पाकिस्तान विवाद की टाइमलाइन

खबरें और भी हैं…

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising