सेट पर चिल्ला रही थीं फराह, देर से आए थे शाहरुख, टेंशन में थे श्रेयस, फिर जो हुआ वो यादगार है
‘मैशेबल इंडिया’ को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में Shreyas Talpade ने ‘ओम शांति ओम’ की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया है। श्रेयस बताते हैं कि शाहरुख ने उन्हें एक सीख दी है कि जितना संभव हो अपने परिवार के साथ उतना समय बिताओ, क्योंकि वह खुद भी ऐसा ही करते हैं। श्रेयस ने जो किस्सा सुनाया है, वह फिल्म में इंटरवल के बाद पुल वाले सीन का है, जहां पुनर्जन्म के बाद शाहरुख के किरदार को अपनी पिछली जिंदगी का सबकुछ याद आता है।
ओम शांति ओम फिल्म का एक सीन
7 बजे की शूटिंग में 8:30 बजे पहुंचे शाहरुख
श्रेयस बताते हैं कि यह रात का सीन था, इसलिए तय हुआ था कि उस शाम 7 बजे शूटिंग शुरू होगी। श्रेयस को एक अन्य प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए 2 बजे बैंकॉक रवाना होना था। श्रेयस कहते हैं, ‘मुझे अच्छी तरह याद है कि Shah Rukh Khan उस दिन शाम 8:30 बजे शूट के लिए पहुंचे थे। हमारी डायरेक्टर Farah Khan अपना आपा खो रही थीं, क्योंकि वह इस सीन के शूट को जल्दी खत्म करना चाहती थीं। वह टेंशन में थीं कि श्रेयस को 2 बजे हवाई अड्डे के लिए रवाना होना है। लेकिन शाह (रुख खान) फिर से लेट हो गए। फराह ने शाहरुख से कहा, ‘श्रेयस को जाना होगा। तुम हमेशा देर से आते हो। मुझे पूरा सीन शूट करना है। अब हम कैसे करेंगे?’
ओम शांति ओम फिल्म का एक सीन
शाहरुख बोले- चिंता मत करो, कर लेंगे
श्रेयस ने बताया कि फराह की बात का जवाब देते हुए शाहरुख खान ने बड़ी तसल्ली से कहा कि चिंता मत करो, कर लेंगे। उस दिन शाहरुख अपने मेकअप रूम नहीं गए और पूरे सीन को 2 की बजाय 1:30 तक शूट कर खत्म किया।
ओम शांति ओम में श्रेयस तलपड़े और शाहरुख
…और शाहरुख ने श्रेयस तलपड़े को दी जिंदगी की बड़ी सीख
शूटिंग खत्म होने के बाद शाहरुख खान ने श्रेयस तलपड़े से पूछा कि आधे घंटे बच गए हैं, वह आगे क्या करने वाले हैं? इस पर श्रेयस ने कहा कि वह सीधे एयरपोर्ट ही जाएंगे, कोई और प्लान नहीं है। इस पर शाहरुख ने उन्हें कुछ ऐसा कहा, जो ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी’ के इस एक्टर के साथ आज भी है। शाहरुख ने कहा, ‘नहीं, मैंने यह शूट जल्दी इसलिए पूरी कर दी है कि तुम अपने परिवार के साथ कुछ समय बिता सको।’ श्रेयस की पत्नी दीप्ति उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने जाने वाली थीं, इसलिए वह भी सेट पर ही मौजूद थीं। शाहरुख ने श्रेयस से कहा, ‘दीप्ति को कहीं हयात या आईटीसी ले जाओ, बस उसके साथ कुछ समय बिताओ। मैं भी यही करता हूं। गौरी और बच्चे मेरे साथ सेट पर आते हैं। हम कुछ समय साथ बिताते हैं, फिर वो घर चले जाते हैं और मैं अपने अगले शूट पर।’
‘ओम शांति ओम’ के दीपिका-शाहरुख अवतार में स्पॉट हुए भारती सिंह और हर्ष
श्रेयस तलपड़े बोले- शाहरुख ऐसे ही हैं, एकदम फैमिली मैन
श्रेयस इंटरव्यू में आगे कहते हैं, ‘मैंने उनकी बात से सीख ली और इसके बाद दीप्ति के साथ कुछ वक्त बिताया। बाद में उसने मुझे एयरपोर्ट छोड़ दिया। शाहरुख ऐसे ही हैं। वह बहुत ही पारिवारिक व्यक्ति हैं। फैमिली मैन। वह चाहते हैं कि उनके सभी लोग हर समय उनके साथ रहें।’