सेक्स सीडी को गजल क्यों बता रहे नरोत्तम मिश्रा? दो साल पुराने मामले से मध्य प्रदेश की सियासत में खलबली
अनुपपुर के कोतमा से विधायक सुनील सराफ का वीडियो वायरल हुए है, जिसमें वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पिस्तौल से फायरिंग करते दिख रहे हैं। इस पर मध्य प्रदेश सरकार ने कार्रवाई की है। इसी से नेता प्रतिपक्ष नाखुश हैं। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से कहा कि हमारे पास भाजपा, कांग्रेस की अश्लील सीडी है, लेकिन हमारा चरित्र उस तरह का नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने सुनील सराफ की हर्ष फायरिंग पर कार्रवाई को गलत करार दिया था।
वीडी शर्मा ने किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष के बयान के बाद मंगलवार शाम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा था कि मैं चैलेंज करता हूं अगर आपकी (डॉ.गोविंद सिंह) औकात है, तो इसे सामने लाइए। वीडी शर्मा की चुनौती के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने कहा, मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएंगे, फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा। CD दिखाऊंगा। सिर्फ सार्वजनिक तौर पर CD नहीं दिखाऊंगा। कई CD मेरे पास है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दम है तो मुझ पर FIR करके दिखाएं। मेरे पास तो पूरे साक्ष्य हैं। मैं उन्हें हाईकोर्ट में पेश करूंगा।
इसे भी पढ़ें-
वीडी शर्मा की पत्नी और ससुर को भी लपेटा
अब विवाद सेक्स सीडी से होते ही निजी भी हो गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वीडी शर्मा ने नियम और कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अपने ससुर को कुलपति नियुक्त कराया। अपनी पत्नी को सत्ता का दुरुपयोग कर कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से भोपाल में डेप्युटेशन पर लाया। जबकि मैं राजनीति में 35-40 साल से हूं। मैंने खुद और परिवार के सदस्य के लिए एक भी राजनीतिक लाभ नहीं लिया।
रिपोर्ट : दीपक राय