सुविधा : जिले के 149 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब होगी स्थापित
h3>
सुविधा : जिले के 149 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब होगी स्थापित
स्कूल प्रशासन को करनी होगी फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था
जिले में 282 हाईस्कूलों में 133 स्कूलों में पहले से स्थापित हैं आईसीटी लैब
हर हाईस्कूल में लगेंगे 20-20 कम्प्यूटर सेट, बच्चे करेंगे कम्प्यूटर की पढ़ाई
डीईओ ने चिह्नित एजेंसी को एक हफ्ते में आईसीटी लैब स्थापित करने का दिया आदेश
फोटो :
आईसीटी लैब : रहुई हाईस्कूल के आईसीटी लैब में कम्प्यूटर की पढ़ाई करते विद्यार्थी।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे चरण में जिले के 149 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी। इन स्कूलों में 20-20 कम्प्यूटर सेट लगाने का प्रावधान किया गया है। ताकि, बच्चों को सिलेबस के साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जा सके। आईसीटी लैब के लिए स्कूल प्रशासन को फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए विकास मद या छात्र कोष की राशि खर्च करने की अनुमति दी गयी है।
जिले में 282 हाईस्कूल में पहले चरण में 133 स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित हो चुकी है। इन स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। जिले के अधिकतर स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती की जा चुकी है। संभाग प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चिह्नित एजेंसी को एक हफ्ते में आईसीटी लैब स्थापित करने का आदेश दिया गया है।
इंटरनेट की सुविधा :
बिहार शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी ने डीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि जिन विद्यालयों में बीएसएनएल ने इंटरनेट कनेक्शन नहीं दिया है, वहां अन्य एजेंसी से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके लिए एचएम वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की व्यवस्था कर सकते हैं। प्रतिमाह रिचार्ज के लिए 300 रुपये का दर निर्धारित की गयी है।
इन गांवों के हाईस्कूलों में स्थापित होगी लैब :
अस्थावां प्रोजेक्ट, बेनार, अंदी, कैला, गिलानी, जियर, कोनंद, खेतलपुरा, ओंदा, उगावां, मालती, मोहम्मदपुर, अरावां, आंट, बेन, गुरुशरणपुर, डुमरावां, मघड़ा, मोहिउद्दीनपुर, मजीदपुर, कोरई, पलटपुरा, परोहा, पावा, सकरौल, बियावानी, तेतरावां, तिउरी, तूंगी, सहोखर, सोहसराय सर्वोदय, छबिलापुर, बिहारशरीफ पटेल हाईस्कूल, जमसारी, लोदीपुर, कथराही, जहाना, ताजनीपुर, बढ़ौना, सालेपुर, बिरनावां, बदरबाली-शेखपुरा, हसनी, सिरनावां, दररिया बिगहा, माधोपुर, यशवंतपुर, रैइसा, धुरगांव, ग्यासपुर, केशोपुर, मंडाछ, नईयावां, जमुआवां, गोमहर, खुशहालपुर, नारायणपुर, बदराबाद, पोखरपुर, रैतर, हरनौत चेरो, बस्ती, चौरिया, गोनावां, बसनियावां, लोहरा, नेहुसा, पाकड़, सोराडीह, सरथा, रसाईविगहा, दल्लुविगहा, चिकसौरा, अरपा, कावां, हिलसा गर्ल्स स्कूल, इंदौत, योगीपुर, कोरावां, बारा, रेढ़ी, बढ़नपुरा, मोहनचक, बेसवक, इचहोस, बैरीडीह, डोवडीहा, कोबिल, आत्मा, बरदाहा, लारनपुर, संडा, बह्मगावां, बेरथू, डियावां, मखदूमपुर, गोंदूविगहा, सांध, कटौना, भगवानपुर, प्रसडीहा, बलधा, खजुरा, खपुरा, अरियावां, रामपुर, बाराखुर्द, बढ़ारा, चंडासी, डोईया, मुजफ्फरपुर, कुंदी, मेयार, ममुराबाद,रसलपुर, नूरसराय, बबुरबन्ना, परवलपुर, जयशिव विगहा, अम्बा, बरांदी, दोसूत, गैबी-इतासंग, हवनपुरा, इमामगंज, पैठना, पेशौर, उत्तरनावां, सोसंदी, भूई, बरनौसा, लोदीपुर, मेयार, नाहुब, पिलखी, सरमेरा चेरो, केनार, बढ़गांव, मलीकपुर, नीरपुर, छरियारी-बुजूर्ग, त्रिभुवन विगहा, सैदबरही, थरथरी हाईस्कूल।
बोले अधिकारी :
संबंधित एचएम को पत्र भेजकर आईसीटी लैब के लिए फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया है। ताकि, तेज गति से स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित करायी जा सके। फर्नीचर की व्यवस्था नहीं करने वाले एचएम को दोषी मानते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सुविधा : जिले के 149 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब होगी स्थापित
स्कूल प्रशासन को करनी होगी फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था
जिले में 282 हाईस्कूलों में 133 स्कूलों में पहले से स्थापित हैं आईसीटी लैब
हर हाईस्कूल में लगेंगे 20-20 कम्प्यूटर सेट, बच्चे करेंगे कम्प्यूटर की पढ़ाई
डीईओ ने चिह्नित एजेंसी को एक हफ्ते में आईसीटी लैब स्थापित करने का दिया आदेश
फोटो :
आईसीटी लैब : रहुई हाईस्कूल के आईसीटी लैब में कम्प्यूटर की पढ़ाई करते विद्यार्थी।
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता।
शिक्षा विभाग द्वारा दूसरे चरण में जिले के 149 हाईस्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित की जाएगी। इन स्कूलों में 20-20 कम्प्यूटर सेट लगाने का प्रावधान किया गया है। ताकि, बच्चों को सिलेबस के साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी दी जा सके। आईसीटी लैब के लिए स्कूल प्रशासन को फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए विकास मद या छात्र कोष की राशि खर्च करने की अनुमति दी गयी है।
जिले में 282 हाईस्कूल में पहले चरण में 133 स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित हो चुकी है। इन स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों को कम्प्यूटर की शिक्षा दी जा रही है। जिले के अधिकतर स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षक की तैनाती की जा चुकी है। संभाग प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा चिह्नित एजेंसी को एक हफ्ते में आईसीटी लैब स्थापित करने का आदेश दिया गया है।
इंटरनेट की सुविधा :
बिहार शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी ने डीईओ को पत्र भेजकर कहा है कि जिन विद्यालयों में बीएसएनएल ने इंटरनेट कनेक्शन नहीं दिया है, वहां अन्य एजेंसी से इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके लिए एचएम वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट की व्यवस्था कर सकते हैं। प्रतिमाह रिचार्ज के लिए 300 रुपये का दर निर्धारित की गयी है।
इन गांवों के हाईस्कूलों में स्थापित होगी लैब :
अस्थावां प्रोजेक्ट, बेनार, अंदी, कैला, गिलानी, जियर, कोनंद, खेतलपुरा, ओंदा, उगावां, मालती, मोहम्मदपुर, अरावां, आंट, बेन, गुरुशरणपुर, डुमरावां, मघड़ा, मोहिउद्दीनपुर, मजीदपुर, कोरई, पलटपुरा, परोहा, पावा, सकरौल, बियावानी, तेतरावां, तिउरी, तूंगी, सहोखर, सोहसराय सर्वोदय, छबिलापुर, बिहारशरीफ पटेल हाईस्कूल, जमसारी, लोदीपुर, कथराही, जहाना, ताजनीपुर, बढ़ौना, सालेपुर, बिरनावां, बदरबाली-शेखपुरा, हसनी, सिरनावां, दररिया बिगहा, माधोपुर, यशवंतपुर, रैइसा, धुरगांव, ग्यासपुर, केशोपुर, मंडाछ, नईयावां, जमुआवां, गोमहर, खुशहालपुर, नारायणपुर, बदराबाद, पोखरपुर, रैतर, हरनौत चेरो, बस्ती, चौरिया, गोनावां, बसनियावां, लोहरा, नेहुसा, पाकड़, सोराडीह, सरथा, रसाईविगहा, दल्लुविगहा, चिकसौरा, अरपा, कावां, हिलसा गर्ल्स स्कूल, इंदौत, योगीपुर, कोरावां, बारा, रेढ़ी, बढ़नपुरा, मोहनचक, बेसवक, इचहोस, बैरीडीह, डोवडीहा, कोबिल, आत्मा, बरदाहा, लारनपुर, संडा, बह्मगावां, बेरथू, डियावां, मखदूमपुर, गोंदूविगहा, सांध, कटौना, भगवानपुर, प्रसडीहा, बलधा, खजुरा, खपुरा, अरियावां, रामपुर, बाराखुर्द, बढ़ारा, चंडासी, डोईया, मुजफ्फरपुर, कुंदी, मेयार, ममुराबाद,रसलपुर, नूरसराय, बबुरबन्ना, परवलपुर, जयशिव विगहा, अम्बा, बरांदी, दोसूत, गैबी-इतासंग, हवनपुरा, इमामगंज, पैठना, पेशौर, उत्तरनावां, सोसंदी, भूई, बरनौसा, लोदीपुर, मेयार, नाहुब, पिलखी, सरमेरा चेरो, केनार, बढ़गांव, मलीकपुर, नीरपुर, छरियारी-बुजूर्ग, त्रिभुवन विगहा, सैदबरही, थरथरी हाईस्कूल।
बोले अधिकारी :
संबंधित एचएम को पत्र भेजकर आईसीटी लैब के लिए फर्नीचर व इलेक्ट्रिक वायरिंग की व्यवस्था कराने का आदेश दिया गया है। ताकि, तेज गति से स्कूलों में आईसीटी लैब स्थापित करायी जा सके। फर्नीचर की व्यवस्था नहीं करने वाले एचएम को दोषी मानते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।