सुल्तानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, एसपी ने समझाया – Sultanpur News

72
सुल्तानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या:  परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, एसपी ने समझाया – Sultanpur News

सुल्तानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या: परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन, एसपी ने समझाया – Sultanpur News

असगर नकी | सुलतानपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी।

सुल्तानपुर के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार रात करीब 9 बजे आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली बाईं ओर सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बदमाश हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।

परिजन घायल युवक को सीएचसी कादीपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर सड़क जाम कर दिया। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

देखें 2 फोटो…

अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को पुलिस ने समझाया।

युवक को घर के पास ही मारी गई गोली

कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा निवासी राकेश विश्वकर्मा (26) गुरुवार रात खाना खाकर घर से निकले थे। आरोप है कि घर से कुछ दूरी पर बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कई गोलियां लगने के बाद वह सड़क पर गिर गए और आरोपी फरार हो गए। परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

इलाज से पहले ही तोड़ा दम, परिजनों का हंगामा

राजकीय मेडिकल कॉलेज में डॉ. पवन सिंह इलाज शुरू करते, इससे पहले ही युवक की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और फिर अस्पताल गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक और हमलावर दोनों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आपसी विवाद के चलते ही झगड़ा हुआ और घटना को अंजाम दिया गया।

युवक की हत्या के बाद परिजन शव को सड़क पर ले आए और कार्रवाई की मांग करने लगे।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के कटरा निवासी मोनू यादव, दोस्तपुर के पलिया निवासी अंकित यादव, दोस्तपुर के गोरैए निवासी सागर यादव, अम्बेडकर नगर के बेवाना निवासी अजय निषाद और संजय सिंह ने गोली मारी है। आरोप है कि दोस्तपुर के मकरहा निवासी संजय सिंह के घर पर तीन दिन पहले हत्या को लेकर प्लानिंग हुई है।

एसपी बोले- अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि जांच जारी है और शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला लग रहा है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों का आपराधिक इतिहास है, जबकि मृतक पर भी मामले दर्ज थे। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News