सुलतानपुर में चिकित्सकीय लापरवाही से महिला की मौत का मामला: 20 दिन बाद भी नहीं आई सीएमओ की जांच रिपोर्ट, डीएम से की बेटे ने शिकायत – Sultanpur News

4
सुलतानपुर में चिकित्सकीय लापरवाही से महिला की मौत का मामला:  20 दिन बाद भी नहीं आई सीएमओ की जांच रिपोर्ट, डीएम से की बेटे ने शिकायत – Sultanpur News
Advertising
Advertising

सुलतानपुर में चिकित्सकीय लापरवाही से महिला की मौत का मामला: 20 दिन बाद भी नहीं आई सीएमओ की जांच रिपोर्ट, डीएम से की बेटे ने शिकायत – Sultanpur News

सुलतानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
Advertising

सुलतानपुर में चिकित्सकीय लापरवाही के कारण एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मृतका शिव कुमारी को पित्त की पथरी के लिए 13 मई को हनुमंत मैटरनिटी एवं ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

Advertising

डॉ. मानसी तोमर, डॉ. डीबी सिंह और डॉ. मो. रजा की टीम ने उसी दिन ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद रात भर कोई चिकित्सक मरीज को देखने नहीं आया। अगले दिन सुबह स्टाफ नर्स ने बिना डॉक्टर की उपस्थिति में मरीज को चलने के लिए मजबूर किया।

परिजनों के विरोध के बावजूद नर्स ने डॉक्टर के आदेश का हवाला देकर ऐसा किया। इस दौरान मरीज की हालत बिगड़ गई। नर्स द्वारा इंजेक्शन लगाए जाने के बाद भी कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। बाद में डॉ. डी.बी. सिंह ने आकर मरीज को मृत घोषित कर दिया।

एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश मामले की शिकायत कोतवाली नगर में दर्ज कराई गई। जिलाधिकारी ने सीएमओ को तीन सदस्यीय टीम के साथ एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था। 20 दिन बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल के डॉक्टरों के प्रभाव के कारण सीएमओ की रिपोर्ट प्रभावित हो सकती है।

Advertising

एडीएम ने कार्रवाई का दिया आश्वासन मृतका के पुत्र जितेन्द्र कुमार ने बताया कि वे न्याय के लिए हर जगह दौड़ रहे हैं। एफआईआर दर्ज होने के बावजूद विवेचना आगे नहीं बढ़ रही है। उन्होंने डीएम को सम्बोधित शिकायती पत्र एडीएम प्रशासन को सौंपा है। एडीएम ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देखिए मामला यह है, हनुमंत हॉस्पिटल में हमारी माता की मृत्यु हुई थी जो कि डॉक्टर व स्टाफ की लापरवाही से हुई थी, जिसके लिए हम बहुत परेशान हैं। हम हर जगह दौड़ रहे हैं, और कप्तान के द्वारा मामले का fir हुआ, लेकिन विवेचना भी आगे नहीं बढ़ रही हैं। क्योंकि एक टीम गठित हुई थी।

सीएमओ के द्वारा इसमें बताया गया था, एक सप्ताह में रिपोर्ट दे दी जाएगी और जैसा भी होगा उचित कार्रवाई होगी, लेकिन लगभग 1 महीने होने को है। आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। हमें आशंका है कि यह डॉक्टर व उनके स्टाफ काफी पहुंच वाले हैं और हमारी रिपोर्ट प्रभावित कर रहे हैं।

Advertising

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News

Advertising