सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को ये कैसी सलाह दे डाली? बोले- क्रिकेट फिट रहो जिम फिट नहीं h3>
ऐप पर पढ़ें
Advertising
पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को टीम इंडिाय को सलाह दी कि तेज गेंदबाजों जिम फिट की बजाए क्रिकेट फिट होना चाहिए। गावस्कर ने यह बात एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा के बाद कही। बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बुमराह और कृष्णा ने कई महीनों तक चोटिल रहने के बाद हाल ही में वापसी की है। दोनों फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। बुमराह और कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मैदान से दूर होने पड़ा था।
गावस्कर का कहना है कि भारत के गेंदबाज जिन चोटों से जूझ रहे हैं, शायद उसका कारण जिम में वजन उठाना है। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अगर आप इन सभी चोटों को देखें तो यह तब होती हैं जब आप वजन उठाने का प्रयास करते हैं। मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं और मैं गलत भी हो सकता हूं मगर मुझे लगता है कि उन्हें जितना वजन उठाना चाहिए, वो उससे कहीं अधिक उठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले गेंदबाजों को पीठ में इतनी चोटें नहीं लगती थीं।
Advertising
शिखर धवन का टीम इंडिया से कटा परमानेंट पत्ता? अजीत अगरकर की ये बात गब्बर फैंस को बहुत चुभेगी
बुमराह-कृष्णा के अलावा बल्लेबाज केए राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। अय्यर की पीठ में बार-बार दिक्कत हो रही थी जबकि राहुल आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे। गावस्कर ने कहा, ”मेरा मानना है कि क्रिकेट फिटनेस ज्यादा अहम है। मुझे लगता है कि चीफ सेलेक्टर होने के नाते अजीत अगरकर इस फैक्ट पर रोशनी डालने में सक्षम होंगे कि बायो-मैकेनिक्स एक्सपर्ट फिलहाल फ्रेंचाइजी में क्या कर रहे हैं।”
गावस्कर ने आगे कहा, “आपको क्रिकेट फिट रहना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं।” भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को करेगी। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है।
Advertising
एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।
ऐप पर पढ़ें
पूर्व भारतीय कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सोमवार को टीम इंडिाय को सलाह दी कि तेज गेंदबाजों जिम फिट की बजाए क्रिकेट फिट होना चाहिए। गावस्कर ने यह बात एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा के बाद कही। बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को एशिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है। बुमराह और कृष्णा ने कई महीनों तक चोटिल रहने के बाद हाल ही में वापसी की है। दोनों फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं। बुमराह और कृष्णा को स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से मैदान से दूर होने पड़ा था।
गावस्कर का कहना है कि भारत के गेंदबाज जिन चोटों से जूझ रहे हैं, शायद उसका कारण जिम में वजन उठाना है। गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा कि अगर आप इन सभी चोटों को देखें तो यह तब होती हैं जब आप वजन उठाने का प्रयास करते हैं। मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूं और मैं गलत भी हो सकता हूं मगर मुझे लगता है कि उन्हें जितना वजन उठाना चाहिए, वो उससे कहीं अधिक उठाने की कोशिश कर रहे हैं। पहले गेंदबाजों को पीठ में इतनी चोटें नहीं लगती थीं।
शिखर धवन का टीम इंडिया से कटा परमानेंट पत्ता? अजीत अगरकर की ये बात गब्बर फैंस को बहुत चुभेगी
बुमराह-कृष्णा के अलावा बल्लेबाज केए राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं। अय्यर की पीठ में बार-बार दिक्कत हो रही थी जबकि राहुल आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे। गावस्कर ने कहा, ”मेरा मानना है कि क्रिकेट फिटनेस ज्यादा अहम है। मुझे लगता है कि चीफ सेलेक्टर होने के नाते अजीत अगरकर इस फैक्ट पर रोशनी डालने में सक्षम होंगे कि बायो-मैकेनिक्स एक्सपर्ट फिलहाल फ्रेंचाइजी में क्या कर रहे हैं।”
गावस्कर ने आगे कहा, “आपको क्रिकेट फिट रहना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं।” भारतीय टीम एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को करेगी। भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ना है।
एशिया कप 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा। संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।