सीरिया, लेबनान, हमास के बाद इजराइल-ईरान वॉरजोन पहुंचा भास्कर: मिसाइल हमलों के बीच से पढ़िए और देखिए एक्सक्लूसिव खबरें, आज से

5
सीरिया, लेबनान, हमास के बाद इजराइल-ईरान वॉरजोन पहुंचा भास्कर:  मिसाइल हमलों के बीच से पढ़िए और देखिए एक्सक्लूसिव खबरें, आज से
Advertising
Advertising

सीरिया, लेबनान, हमास के बाद इजराइल-ईरान वॉरजोन पहुंचा भास्कर: मिसाइल हमलों के बीच से पढ़िए और देखिए एक्सक्लूसिव खबरें, आज से

टूटी-जली इमारतें, मिसाइल अटैक से बचने के लिए अलर्ट करते सायरन, बंकरों में छिपे लोग, इजराइल में 9 महीने बाद फिर डरावना माहौल है। सितंबर, 2024 में इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए थे। जवाबी कार्रवाई के डर से इजराइल अलर्ट पर था। इस

Advertising

.

इजराइल का हाल बताने के लिए दैनिक NEWS4SOCIALके रिपोर्टर वैभव पलनीटकर तेल अवीव में हैं। इससे पहले दैनिक NEWS4SOCIALके जर्नलिस्ट ने हमास के खिलाफ गाजा में इजराइल के ऑपरेशन, लेबनान में हिजबुल्लाह पर अटैक और सीरिया में तख्तापलट के दौरान वॉरजोन की कवरेज की है।

Advertising

आज यानी 20 जून से पढ़िए इजराइल के ग्राउंड जीरो से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट, ईरान की मिसाइलों से इजराइल में कितनी तबाही मचाई, इसका आम लोगों पर क्या असर हुआ, कैसी है बंकरों में रह रहे लोगों की जिंदगी, यहां रहने वाले भारतीय किस हाल में हैं, साथ ही इजराइल के अहम लीडर्स के इंटरव्यू भी होंगे। तो पढ़ते और देखते रहिए दैनिक NEWS4SOCIALएप।

………………………………………….

इजराइल-ईरान जंग के लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें…

Advertising

1. इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास गिरी ईरानी मिसाइल, लगातार दूसरे दिन हमला

ईरान ने इजराइल के बीर्शेबा शहर पर शुक्रवार सुबह बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के नजदीक गिरी। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बीर्शेबा शहर पर हमला हुआ है। इससे पहले गुरुवार को ईरान ने यहां अस्पताल पर मिसाइल दागी थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। पढ़िए पूरी खबर..

Advertising