सीयूएसबी: पीजी कोर्सेस में दाखिला के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

6
सीयूएसबी: पीजी कोर्सेस में दाखिला के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

सीयूएसबी: पीजी कोर्सेस में दाखिला के लिए अब 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

ऐप पर पढ़ें

शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है। सीयूईटी-पीजी-2024 के आवेदन प्रक्रिया के तिथियों में विस्तार के संबंध में एक अधिसूचना एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा जारी की गई है। पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले https// pgcuet. samarth. ac. in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग को देने होंगे 1200 रुपया शुल्क

डिप्टी रजिस्ट्रार (अकादमिक और परीक्षा) कुमार कौशल ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी समर्थ पोर्टल https// pgcuet. samarth. ac. in/ के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। भारत भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) सामान्य के लिए 1200 रुपये, ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए 1000 रुपये, एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 900 रुपया, पीडब्लयूबीडी के लिए 800 रुपये देने होंगे। अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर) सामान्य के लिए 600 रुपया, अन्य श्रेणियों के लिए 500 रुपये है।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 (अह्वाईस) स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। वेबसाइट के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की अवधि 24 जनवरी, 2024 (रात 11:50 बजे तक) तक है। क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से शुल्क के सफल लेनदेन की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 तक (रात 11:50 बजे तक) है। वेबसाइट पर आवेदन पत्र के विवरण में सुधार 27 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 तक रात्रि 11:50 बजे) है। परीक्षा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) माध्यम से देश भर में और विदेशों में केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परिणाम संभवत अप्रैल 2024 के महीने में घोषित किए जाएंगे। सहायता के लिए उम्मीदवार प्रवेश cusb. ac. in पर ईमेल या 0631 – 2229514, 2229518, 9472979367 पर कॉल कर सकते हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News