सीतामढ़ी में चेन लुटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, जानिए पूरी कहानी
सीतामढ़ी: जिला पुलिस का प्रयास रंग लाया है। अब शहर के लोग भी चैन से और निर्भीक होकर सड़क पर निकल पायेंगे। पुलिस ने शहर में चेन स्नैचिंग और लूट की घटनाओं को अंजाम देकर भूमिगत हो जाने वाले गिरोह के चार सदस्यों को दबोचा है। इनसे पूछताछ में पुलिस ने चेन स्नैचिंग/लूट के 15 मामलों का उद्भेदन होने का दावा किया है। खास बात यह कि स्थानीय भारत फाइनेंस के कर्मी से तीन बार लूट की घटना में लाइनर की भूमिका में उक्त फाइनेंस की महिला कर्मी ने ही अदा की थी। गिरफ्तार 4 अपराधियों में से एक मुजफ्फरपुर जिला का है, जो गिरोह का सरगना है।
एसआईटी को मिली है बड़ी सफलता
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शहर और डुमरा में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गई थी। इसमें शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस को खबर मिली कि मेहसौल ओपी के बरियारपुर स्थित दर्वलाल राय के के मकान में किराए पर कुछ युवक रहते है। वहां से 4 युवकों को पकड़ा गया, जबकि एक फरार हो गया। ये चारों शातिर बदमाश निकले। इन अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर जिला के कटरा गांव के रामनरेश सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार सिंह भी है, जो गिरोह का सरगना है। इसके आलावा मेहसौल ओपी क्षेत्र का कन्हैया कुमार यादव, रौशन राय एवं शिवहर जिला के धनकौल का दिलीप राय शामिल है।
अपराधियों के ठिकाने से मिले समान
एसपी ने बताया कि अपराधियों के ठिकाने से 4 देशी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, 2 साइकिल, 7 मास्क, गाड़ी का नंबर खोलने वाला रिंच समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में चारों अपराधियों ने डुमरा थाना क्षेत्र में चार, सीतामढ़ी शहर में पांच एवं मेहसौल ओपी क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। यह भी बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मी से 3 बार लूट की गई है। हर बार लाइनर की भूमिका उक्त फाइनेंस कंपनी की कर्मी गुलचुल कुमारी ने निभाई थी। चारों ने शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र में एक सीएसपी से लूटपाट की बात स्वीकार की है।
सरगना मुन्ना है कुख्यात अपराधी
एसपी ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना मुन्ना कुख्यात अपराधी रहा है। वह अपना नाम बदलकर पिछले छह माह से बसवरिया में रह रहा था। वही से साथियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस कुख्यात के पास से एक ही नंबर का दो आधार कार्ड अलग-अलग नाम से बरामद किया गया था। मुन्ना सिंह के खिलाफ कटरा के आलावा पांच थानों में आपराधिक मामला दर्ज है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
एसआईटी को मिली है बड़ी सफलता
एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि शहर और डुमरा में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ गई थी। इसमें शामिल अपराधियों को दबोचने के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। पुलिस को खबर मिली कि मेहसौल ओपी के बरियारपुर स्थित दर्वलाल राय के के मकान में किराए पर कुछ युवक रहते है। वहां से 4 युवकों को पकड़ा गया, जबकि एक फरार हो गया। ये चारों शातिर बदमाश निकले। इन अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर जिला के कटरा गांव के रामनरेश सिंह का पुत्र मुन्ना कुमार सिंह भी है, जो गिरोह का सरगना है। इसके आलावा मेहसौल ओपी क्षेत्र का कन्हैया कुमार यादव, रौशन राय एवं शिवहर जिला के धनकौल का दिलीप राय शामिल है।
अपराधियों के ठिकाने से मिले समान
एसपी ने बताया कि अपराधियों के ठिकाने से 4 देशी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, 2 साइकिल, 7 मास्क, गाड़ी का नंबर खोलने वाला रिंच समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस की पूछताछ में चारों अपराधियों ने डुमरा थाना क्षेत्र में चार, सीतामढ़ी शहर में पांच एवं मेहसौल ओपी क्षेत्र में दो चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। यह भी बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मी से 3 बार लूट की गई है। हर बार लाइनर की भूमिका उक्त फाइनेंस कंपनी की कर्मी गुलचुल कुमारी ने निभाई थी। चारों ने शिवहर जिला के पिपराही थाना क्षेत्र में एक सीएसपी से लूटपाट की बात स्वीकार की है।
सरगना मुन्ना है कुख्यात अपराधी
एसपी ने खुलासा किया कि गिरोह का सरगना मुन्ना कुख्यात अपराधी रहा है। वह अपना नाम बदलकर पिछले छह माह से बसवरिया में रह रहा था। वही से साथियों के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस कुख्यात के पास से एक ही नंबर का दो आधार कार्ड अलग-अलग नाम से बरामद किया गया था। मुन्ना सिंह के खिलाफ कटरा के आलावा पांच थानों में आपराधिक मामला दर्ज है।