सीकर में प्याज कारोबारी के खाते में डलवाए 9 लाख: पुलिस बोली- यह रकम तमिलनाडु में हुए ऑनलाइन फ्रॉड की, साइबर थाने में मामला दर्ज – Sikar News h3>
सीकर में प्याज कारोबारी के बैंक अकाउंट में ऑनलाइन फ्रॉड का पैसा डलवाने का मामला सामने आया है। प्याज कारोबारी को उसके ही परिचित ने झांसे में लिया और करीब 9 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए। इसके बाद कारोबारी ने साइबर पुलिस थाने में दो लोगों के खिलाफ
.
सीकर के साइबर पुलिस थाना की सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी ने बताया कि जांच में सामने आया कि यह राशि USDT/ऑनलाइन फ्रॉड की थी। जिसकी तमिलनाडु में शिकायत होने के बाद अकाउंट लीन हुआ। फिलहाल उपेंद्र की रिपोर्ट पर शुभम और अनिल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
3 पॉइंट्स में समझिए पूरा मामला
1. प्याज का भाव पूछने आया आरोपी सब इंस्पेक्टर रिया चौधरी के अनुसार- उपेंद्र जाट निवासी बाजडोली ने मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है। 13 जून को वह रसीदपुरा प्याज मंडी में था। उसी दिन वहां भढाढर गांव का रहने वाला शुभम शर्मा पुत्र सुशील शर्मा आया और पूछने लगा कि प्याज का क्या भाव है। इस पर उपेंद्र ने जवाब दिया कि अभी 5 से 8 रुपए तक का भाव चल रहा है। शुभम ने कहा कि उसे अपने जानकार को प्याज भिजवाना था। इसके बाद शुभम वहां उपेंद्र के पास बैठ गया।
2. व्यापारी से कहा- मेरे अकाउंट में ज्यादा ट्रांजैक्शन हो गए रिपोर्ट में बताया कि शुभम पहले भी कई बार मंडी में आता जाता रहता था। इसलिए उपेंद्र शुभम को जानता था। शुभम ने उपेंद्र को कहा कि उसके अकाउंट में इस महीने ज्यादा ट्रांजैक्शन हो गए, इसलिए वह अपने अकाउंट में पैसे नहीं मंगवा सकता, तुम्हारे पास कोई अकाउंट है तो बताओ मैं उसमें डलवा देता हूं और फिर आप मुझे निकालकर दे देना। विश्वास के नाते उपेंद्र ने अपने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अकाउंट की डिटेल उसे दे दी।
3. अकाउंट में 9 लाख रुपए डलवा दिए इसके बाद शुभम ने उस अकाउंट में कहीं से 9 लाख रुपए डलवा दिए। उपेंद्र ने बैंक से पैसे निकलवाकर शुभम और उसके दूसरे साथी अनिल को दे दिए। दोनों उपेंद्र को वापस मंडी में छोड़कर चले गए। अगले ही दिन शुभम के पास उसके अकाउंट में 9 लाख रुपए की राशि आने का मैसेज आया। तब उसे पता चला कि शुभम और अनिल द्वारा फ्रॉड के रुपए उसके अकाउंट में डलवाए गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है।
बता दें कि वर्तमान में सीकर की साइबर थाना पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिन अकाउंट्स से ऑनलाइन फ्रॉड के अमाउंट का लेनदेन होता है,उनपर कार्रवाई की जा रही है।