सीएसपी में लूट का खुलासा : पांच अपराधी गिरफ्तार, बाइक और रुपये बरामद

5
सीएसपी में लूट का खुलासा : पांच अपराधी गिरफ्तार, बाइक और रुपये बरामद
Advertising
Advertising

सीएसपी में लूट का खुलासा : पांच अपराधी गिरफ्तार, बाइक और रुपये बरामद

-भोजपुर के गड़हनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से शनिवार की रात पकड़े गये पांचों अपराधी -लूट में इस्तेमाल पल्सर बाइक, 35 सौ रुपए, लूट के रुपये से खरीदी गयी बुलेट और तीन मोबाइल जब्त -इमादपुर के खुटहा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से पांच अगस्त को हुई थी लूट -तकनीकी सूत्र के जरिए एसडीपीओ के नेतृत्व में अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के इमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार स्थित सीएसपी लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। सीएसपी से करीब 60 हजार रुपए की लूट हुई थी। लूट के कुछ रुपये से अपराधियों पे बुलेट बाइक खरीदी थी और अन्य काम किये थे। लूटकांड में शामिल पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इसका राजफाश किया। अपराधियों के पास से लूट के 35 सौ रुपए, लूट में इस्तेमाल पल्सर बाइक, लूट के रुपये से खरीदी गयी बुलेट बाइक और तीन मोबाइल जब्त किये गये हैं। गिरफ्तार लुटेरों में गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव निवासी प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू, खरैंचा गांव निवासी चंदन सिंह, लसाढ़ी गांव निवासी प्रिंस कुमार, अगिआंव गांव निवासी संदीप कुमार उर्फ नीलू कुमार और पवना गांव निवासी शुभम कुमार शामिल हैं। इनमें तीन लूटपाट करने में शामिल थे, जबकि दो ने अन्य तरीके से सहयोग किया था। प्रियांशु कुमार उर्फ छोटू, संदीप कुमार उर्फ नीलू और प्रिंस कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों की उदवंतनगर इलाके में लूट की घटनाओं में संलिप्तता सामने आयी है। सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य तकनीकी सूत्र के जरिए पुलिस ने शनिवार की रात पांचों को उनके घर से गिरफ्तार किया। एसडीपीओ राहुल सिंह की ओर से रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि पांच अगस्त की दोपहर खुटहा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया की सीएसपी में तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की थी। इसे लेकर सीएसपी संचालक श्यामुद्दीन अंसारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसके बाद लुटेरों की गिरफ्तारी और रुपये की बरामदगी को लेकर पीरो सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम में शामिल थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह सहित अन्य अफसरों की ओर से तकनीकी सूत्र और लोकल इनपुट के जरिए अपराधियों की पहचान। इसके बाद शनिवार की रात पांचों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में इमादपुर थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे। लूट के रुपये से किसी ने खरीदी बुलेट, तो किसी ने छुड़ाए मां के जेवर सीएसपी में लूट के बाद अपराधियों ने आपस में पैसे खा बंटवारा कर लिया था। उस पैसे से किसी ने बुलेट बाइक खरीद ली, तो किसी ने मां के गिरवी जेवर को छुड़वाया। एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि पांचों पढ़ने वाले लड़के हैं। इस सिलसिले में सभी का चौरी इलाके में आना- जाना लगा रहता था। उसी क्रम में इनकी नजर खुटहा बाजार स्थित सीएसपी पर पड़ी। इसके बाद सभी ने लूट की प्लानिंग की। इसके लिए चार अगस्त को सीएसपी की रेकी भी की गयी थी। इसके बाद पांच अगस्त को लूट की घटना को अंजाम दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों ने 60 हजार रुपए लुटने की बात स्वीकार की है। पूछताछ में पता चला कि प्रिंस कुमार को बुलेट बाइक का शौक था। उसने लूट के 30 हजार रुपए की मदद से बुलेट बाइक खरीदी थी। वहीं संदीप कुमार उर्फ नीलू ने लूट के पैसे से मां के गिरवी मंगलसूत्र को छोड़वाया। साथ ही रिश्ते के एक भाई के इलाज में रुपये की मदद की‌। बताया कि उसके एक रिश्ते के भाई का हाथ फ्रैक्चर कर गया था। उसके इलाज में लूट के कुछ रुपये खर्च कर दिये थे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Advertising