सीएम योगी बोले- मेहनत करो,जनता सब जानती है…: लखनऊ के विधायक का विकास मॉडल यूपी की 403 विधानसभाओं में होगा लागू; 25 मार्च को लगाएंगे 8 साल की प्रदर्शनी – Lucknow News

17
सीएम योगी बोले- मेहनत करो,जनता सब जानती है…:  लखनऊ के विधायक का विकास मॉडल यूपी की 403 विधानसभाओं में होगा लागू; 25 मार्च को लगाएंगे 8 साल की प्रदर्शनी – Lucknow News

सीएम योगी बोले- मेहनत करो,जनता सब जानती है…: लखनऊ के विधायक का विकास मॉडल यूपी की 403 विधानसभाओं में होगा लागू; 25 मार्च को लगाएंगे 8 साल की प्रदर्शनी – Lucknow News

लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, “अगर मेहनत करोगे, तो जनता खुद तुम्हें आगे बढ़ाएगी। जब मैं पहली बार सांसद बना, तब किसी ने कहा कि बहुत मुश्किल है, कोई काम नहीं होने देगा। लेकिन जब जनता के लिए मेहनत क

.

उन्होंने विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इसे प्रदेश की 403 विधानसभाओं में लागू करने की बात कही। सीएम ने कहा कि “सरोजनी नगर मॉडल विकास की नई परिभाषा गढ़ रहा है। इसे पूरे प्रदेश में अपनाया जाएगा।”

विधायक डॉ.राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी का स्वागत करते हुए कहा कि सरोजनीनगर की जनता हर्षित, प्रफुल्लित और भाव विभोर है।

1000 से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर स्वरोजगार के अवसर दिए गए।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 500 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

क्या है सरोजनीनगर मॉडल?

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पिछले तीन सालों में 41 विभागों के 4,118 विकास कार्य पूरे कराए हैं। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचे और सामाजिक उत्थान से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।

इस मॉडल की खासियतें क्या है?

  • CSR फंड का उपयोग: मंदिरों, ओपन जिम, डिजिटल शिक्षा केंद्र, सार्वजनिक पुस्तकालयों का निर्माण।
  • शिक्षा में सुधार: 20 परिषदीय विद्यालयों में झूले, 15 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी, 5 सार्वजनिक पुस्तकालय।
  • सामाजिक पहल: वृद्धाश्रम, गरीबों के लिए आश्रय स्थल, खेल सुविधाओं का विस्तार।
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट: 118 नई सड़कों का निर्माण, 50 से ज्यादा पार्कों का सौंदर्यीकरण।

एग्जिबिशन में क्या-क्या दिखाया गया?

विकास प्रदर्शनी में इन योजनाओं का डिजिटल और फिजिकल डिस्प्ले किया गया। 3D मॉडल्स, वर्चुअल प्रेजेंटेशन और फील्ड प्रोजेक्ट्स के जरिए जनता और प्रशासन को यह दिखाया गया कि सरोजनी नगर किस तरह यूपी का ‘आदर्श विधानसभा’ बन रहा है।

सरोजनीनगर में 50 से अधिक गांवों में सड़कों, स्ट्रीट लाइट और जल आपूर्ति योजनाओं का विस्तार।

सरोजनी नगर में बड़े बदलाव, 32 हजार करोड़ की परियोजनाएं

सीएम योगी ने कहा कि सरोजनी नगर में 32 हजार करोड़ की विकास परियोजनाएं या तो पूरी हो चुकी हैं या निर्माणाधीन हैं।

  • ₹1200 करोड़ का कन्वेंशन सेंटर, जहां 10,000 लोग बैठकर कार्यक्रम कर सकेंगे।
  • यूपी का पहला फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट इसी विधानसभा में बन रहा है।
  • डिफेंस कॉरिडोर और एयरोस्पेस सिटी, जो सरोजनीनगर को औद्योगिक हब बनाएंगे।
  • हाईवे, मेट्रो विस्तार और एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और सुविधाएं बढ़ेंगी।
  • एआई सिटी और डाटा सेंटर, जिसका उद्घाटन जुलाई में किया जाएगा।

विकास प्रदर्शनी बनी मॉडल, अब पूरे यूपी में होगी लागू

कार्यक्रम में सरोजनीनगर के विकास कार्यों की एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई, जिसे देखकर सीएम योगी ने कहा, “यह प्रदर्शनी बताती है कि योजनाएं जब सही तरीके से लागू होती हैं, तो क्षेत्र कैसे बदलता है। अब हर जनपद में ऐसी ही प्रदर्शनी लगाई जाएगी।”उन्होंने घोषणा की कि 25 मार्च को सरकार के 8 साल पूरे होने पर हर जिले में विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करते हुए भेंट की राधा-कृष्ण की प्रतिमा।

सीएम योगी ने सरोजनी नगर की जनता को दिया श्रेय

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सब सरोजनी नगर की जनता के समर्थन और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने कहा, “यदि जनप्रतिनिधि स्वार्थ से उठकर जनता के लिए काम करे, तो विकास का यह मॉडल हर जगह लागू हो सकता है।”

डॉ. राजेश्वर सिंह बोलेजनता के लिए काम करना ही मकसद

विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने दैनिक NEWS4SOCIALसे बातचीत में कहा, “जब मैंने 2022 में शपथ ली, तभी तय कर लिया था कि सरोजनी नगर को पूरे यूपी में रोल मॉडल बनाना है। यह सिर्फ शुरुआत है, आगे और बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।”

महाकुंभ से लिया एकता और विकास का संदेश

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में 66.30 करोड़ श्रद्धालु आए, जहां जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी ने संगम में डुबकी लगाई। उन्होंने कहा, “यह बताता है कि एकता में ही देश की ताकत है, और यही एकता विकास की नींव रखती है।”

पांच पॉइंट्स में समझिए क्या खास रहा

  • सरोजनीनगर विकास प्रदर्शनी 2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ और विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 4000+ परियोजनाओं का अवलोकन किया।
  • डिजिटल शिक्षा की नई पहल: सरोजनीनगर में 15 स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी और 10 डिजिटल शिक्षा केंद्रों का शुभारंभ।
  • धार्मिक स्थलों का विकास: सीएसआर फंड से 25 मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का लोकार्पण।
  • खेल प्रतिभाओं को नया मंच: सरोजनीनगर में 200+ यूथ क्लब और स्पोर्ट्स लीग के माध्यम से 5000+ खिलाड़ियों को अवसर।
  • पर्यावरण संरक्षण की ओर कदम: हर विद्यालय में वृक्षारोपण अभियान के तहत सैकड़ों पौधे लगाए गए।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News