सीएम मान का बादल और कैप्टन पर निशाना: न कोई जोड़ रहा और न ही गठजोड़ ; सीएम हाउस में रहती थी अरूसा – Punjab News

3
सीएम मान का बादल और कैप्टन पर निशाना:  न कोई जोड़ रहा और न ही गठजोड़ ; सीएम हाउस में रहती थी अरूसा – Punjab News
Advertising
Advertising

सीएम मान का बादल और कैप्टन पर निशाना: न कोई जोड़ रहा और न ही गठजोड़ ; सीएम हाउस में रहती थी अरूसा – Punjab News

पंजाब सीएम भगवंत मान पटियाला में प्रोग्राम को संबोधित करते हुए।

Advertising

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज पटियाला में थे। इस दौरान उन्होंने दुधनसाधा में 8.55 करोड़ रुपए की लागत से बने तहसील परिसर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को जमकर घेरा।

.

Advertising

सीएम ने कहा, “यह लोग गरीबों के पैसे खा गए। कभी प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप तो कभी पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के पैसे खा गए। यह पैसे अब हमने भरे हैं। इस वजह से बच्चे कॉलेजों से हट गए, क्योंकि आर्थिक हालत ठीक नहीं थी।

धर्म के नाम पर पैसे खा गए। हर वक्त गोलक पर नजर है। कहां जाएंगे फिर, गुरु घर का अपमान करके, गोलक के पैसे खाकर? यहीं पर निकलेंगे। कहते हैं यहीं पर स्वर्ग और नर्क है। साथ लेकर नहीं जाते हैं। अब पलस्तर (प्लास्टर) निकल जाएंगे।

कभी इस टांग में तो कभी इस बाजू पर पलस्तर लगा लेते हैं। कोई जोड़ नहीं रहा है जो न टूटा हो। न कोई गठजोड़ रहा है, न कोई जोड़ रहा है। इन लोगों ने हमें बहुत लूटा है।” सीएम ने चार प्वाइंटों में विरोधियों पर तंज कसा है।

Advertising

सीएम भगवंत मान शुभारंभ करते हुए।

1. एक सिसवां तो दूसरा सुखविलास में रहता था

सीएम ने कहा कि कभी बार परमात्मा देता है, तो उसे शुक्र करके स्वीकार कर लेना है। जो मुख्यमंत्री का घर है, जहां पर मैं रहता हूं, वह दो घर हैं। एक नंबर 44 और दूसरा 45। एक घर में दफ्तर और दूसरे में परिवार रहता है। इसमें कांग्रेस और अकाली दल वाले नहीं रहे। कैप्टन के समय में एक घर में अरूसा रहती थी, जबकि दूसरे में महारानी और उसका बेटा। जबकि वह खुद सिसवां में रहता था।

Advertising

दूसरी साइड एक घर में चेले-चपेट और दूसरे घर में रिश्तेदार, जबकि आप सुखविलास में रहते थे। जब हमें घर मिला, तो उसके सोफे आदि धुलवाए, श्री खुखमनी साहिब का पाठ करवाया। पता नहीं कितने पाप करवाए। रव कहता है, ‘आप मेरे घर रहते नहीं हो।’। अब उन घरों में आने के लिए तरस रहे हैं। रव जो भी करता है, सही करता है।”

2. इन्होंने अंदर से लोगों ने बाहर से ताले लगाए

घरों को अंदर जाने के बाद इन लोगों ने अंदर से कुंडे लगवा लिए, ताकि लोग अंदर न आ जाएं। पौने साल बाद जब अफसरों ने कहा कि वोट मांगने का टाइम आ गया है, लोगों के बीच जाना होगा। लेकिन जब कुंडे खोले, तो दरवाजे नहीं खुले। पता चला, लोग बाहर से ताला लगाकर चले गए।

अहंकार गए थे। सोचते थे, नशे बांटकर चुनाव जीत जाएंगे। किसी को कोई नौकरी या तहसील नहीं बनाई। लोगों के परिवारों के बारे में तो सोचा नहीं है। हम तो इनके लिए भेड़-बकरियां हैं। आजकल पहले वाला जमाना है। अब लोग जान गए हैं। अब राह खुल गए हैं। आप राजनीति में आओ।”

सीएम मान से महिलाओं से मिलते हुए।

3. पहले मेरा बेटा भतीजा चलता था

सीएम ने कहा कि “कांग्रेस और अकाली दल मुझे ही सुबह उठकर गालियां निकालना शुरू कर देते हैं। उन्हें दुख इस बात का है कि आम घरों के लड़के मंत्री, विधायक, मुख्यमंत्री क्यों बन गए। क्योंकि इन कुर्सियों पर तो हमारे बेटे-बेटियां बैठते थे। इसके अलावा उन्हें कोई दुख नहीं है। पहले मेरा पुत्र, मेरी बेटी, भतीजा और साला चलता था।”

4. कैंसर आयोडेक्स से नहीं कीमो होगा ठीक

सीएम ने कहा कि “कैंसर को आयोडेक्स लगाकर ठीक नहीं किया जा सकता। उसे ठीक करने के लिए कीमोथेरेपी ही करनी पड़ेगी। इसी तरह रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार कैंसर की तरह पंजाब को लग चुके हैं। इनका इलाज होगा, पर समय लगेगा। इसके लिए पंजाब के लोगों से समय मांगा है। हमारे दिल में पंजाब धड़कता है। हमें किसी की माइनिंग में हिस्सा नहीं चाहिए, किसी की बसों में हिस्सा नहीं चाहिए, किसी के ढाबे में हिस्सा नहीं चाहिए। चाहिए तो बस पंजाब के लोगों के दुख-दर्द में हिस्सा चाहिए।”

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising