सिर्फ 4 महीने टिकी थी इस एक्टर की पहली शादी, करियर में दीं 180 फ्लॉप फिल्में, पहचाना? – News4Social

6
सिर्फ 4 महीने टिकी थी इस एक्टर की पहली शादी, करियर में दीं 180 फ्लॉप फिल्में, पहचाना? – News4Social
Advertising
Advertising


सिर्फ 4 महीने टिकी थी इस एक्टर की पहली शादी, करियर में दीं 180 फ्लॉप फिल्में, पहचाना? – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
कौन है फोटो में नजर आ रहा ये लड़का?

फिल्म दुनिया में कदम रखने वाला हर कलाकार चाहता है कि उसकी फिल्मों को और उसे दर्शकों से प्यार मिले। राज कपूर, अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक कई स्टार ऐसे हैं, जिन्होंने बैक टू बैक कई हिट फिल्मों के साथ-साथ फ्लॉप और डिजास्टर फिल्में भी दी हैं। लेकिन, क्या आप उस बॉलीवुड स्टार के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 1-2 या 8-10 नहीं, लगातार 33 फ्लॉप फिल्में दीं। इस एक्टर ने अपने पूरे करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दीं, इसके बाद भी ‘गॉड ऑफ बॉलीवुड’ कहलाता है। क्या आप इस एक्टर के बारे में बता सकते हैं? ये वो एक्टर है, जो अपनी पहली पत्नी से शादी के 4 महीने बाद ही अलग हो गया था।

Advertising

कौन है ये एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उन्हें फैंस ‘जंगल का चीता’, ‘बंगाल टाइगर’  जैसे नामों से भी जानते हैं। फिल्मी दुनिया में वह ‘दादा’ के नाम से भी मशहूर हैं। ये कोई और नहीं बल्कि मिथुन चक्रवर्ती हैं, जिनके नाम एक अनूठा रिकॉर्ड भी है और इस रिकॉर्ड को पिछले 36 सालों में कोई एक्टर नहीं तोड़ पाया है। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने 40 साल से अधिक के करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और हीरो से लेकर साइड एक्टर तक के रोल निभाए हैं।

Advertising

डिस्को डांसर ने दिलाई पहचान

मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी अदाकारी के साथ डांस से भी लोगों को दीवाना बनाया और नेतागिरी का भी स्वाद चखा। उन्हें ‘डिस्को डांसर’ के बाद पहचान मिली थी। पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बाद मिथुन को सी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा था। एक दौर में मिथुन चक्रवर्ती इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से थे। 80-90 के दौर में हर फिल्म मेकर उनके साथ काम करना चाहता था। 36 साल पहले उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

मिथुन चक्रवर्ती के नाम है ये रिकॉर्ड

साल 1989 में मिथुन चक्रवर्ती एक ही साल में 19 फिल्में रिलीज हुई थीं। इनमें से 10 से ज्यादा फिल्में हिट हुईं। उनकी इन फिल्मों में ‘दाता हो या मुजरिम’, ‘इलाका’, ‘लड़ाई’, ‘गुरु’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘बीस साल बाद’ जैसी फिल्में शामिल हैं। मिथुन का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है। लेकिन, 1998 में ‘चंडाल’ की रिलीज के बाद, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों का हाल बेहाल होने लगा। अगले नौ सालों में वह 33 फिल्मों में नजर आए और सभी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिथुन ने 1979 में हेलेना ल्यूक से शादी की थी, लेकिन शादी के 4 महीने बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद मिथुन दा ने योगिता बाली संग शादी कर ली।

Latest Bollywood News

Advertising

Advertising