सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सेंटर पर पहुंचे डीएम

3
सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सेंटर पर पहुंचे डीएम

सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सेंटर पर पहुंचे डीएम

सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, सेंटर पर पहुंचे डीएम गया के कुल 11 केन्द्रों पर 65 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

7, 11, 18, 21, 15 और 28 अगस्त को आयोजित है परीक्षा

गया में कुल 6290 हैं परीक्षार्थी, 4116 ने दी परीक्षा

पुरुष व महिला दंडाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों की हुई है तैनाती

गया। प्रधान संवाददाता

गया में सिपाही भर्ती परीक्षा पहला दिन शांतिपूर्ण तरीके से बीता। यहां 11 केन्द्रों पर कुल 6290 में 4116 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यानी कुल 65 फीसदी परीक्षा में शामिल हुए। दोपहर 12 से दो बजे तक चली इस परीक्षा के लिए सुबह से केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का जुटान होने लगा था। डीएम डॉ. त्यागराजन ने कई परीक्षा केन्द्र पर पहुंचकर व्यवस्था देखी। उन्होंने राजकीय कन्या उच्च् विद्यालय रमना में विभिन्न कमरों में ली जा रही परीक्षा को देखा। सीसीटीवी, जैमर, फ्रिस्किंग, पाने की पानी की व्यवस्था, शौचालय, रोशनी की जांच की। डीएम ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि फ्रिस्किंग प्वाइंट और मेन गेट पर सीसीटीवी की संख्या बढ़ाएं। इसके बाद वे महावीर इंटर विद्यालय परीक्षा केंद्र का पहुंचे। यहां लाइट और पंखा संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लगातार जानकारी देते रहने का निर्देश दिया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अंतर्गत बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन के लिए 7, 11, 18, 21, 15 और 28 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई है।

केन्द्रों पर पुख्ता रही व्यवस्था

सभी 11 केन्द्रों पर कदाचार रहित परीक्षा को लेकर पुख्ता व्यवस्था रही। जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केन्द्र पर प्रवेश दिया जा रहा था। सभी परीक्षा केंद्रों पर 28 स्टैटिक दंडाधिकारी, 22 महिला दंडाधिकारी, 08 गश्ती दंडाधिकारी, 03 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

गया में इन 11 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

1. जगजीवन कॉलेज, मानपुर

2. गया कॉलेज, सीवी रमन ब्लॉक

3. महावीर इंटर कॉलेज, गया

4. परम ज्ञान निकेतन, गया

5. गौरी कन्या उच्च विद्यालय, मानपुर, गया

6. कसीमी उच्च विद्यालय, गया

7. प्लस टू उच्च विद्यालय, मानपुर, गया

8. प्लस टू उच्च विद्यालय, चंदौती, गया

9. अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गया

10. गवर्नमेंट कन्या उच्च विद्यालय, गया

11. प्लस टू उर्दू गर्ल्स उच्च विद्यालय, गया

बस परीक्षा कैंसिल ना हो

परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने बताया के सवाल अच्छे थे। परीक्षा अच्छी गई है। बस अब परीक्षा कैंसिल ना हो।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News