सिपाही भर्ती के लिए छठे चरण की लिखित परीक्षा आज

4
सिपाही भर्ती के लिए छठे चरण की लिखित परीक्षा आज

सिपाही भर्ती के लिए छठे चरण की लिखित परीक्षा आज

सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर 28 अगस्त को एकल पाली में आयोजित होने वाली केन्द्रीय चयन पार्षद की सिपाही भर्ती के लिए छठे व अंतिम चरण की लिखित परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को केन्द्रों पर पूरे दिन परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लानिंग का काम किया गया। साथ ही केन्द्राधीक्षकों ने वीक्षकों के साथ बैठक कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने के लिए आवश्यक रणनीति निर्धारित की। एमपी हाईस्कूल के केन्द्राधीक्षक बैद्यनाथ बैठा, मिडिल स्कूल मधुबन केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ. मनीष कुमार ने वीक्षकों के साथ केन्द्र पर परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए सीट प्लानिंग किया। वहीं जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने के लिए सभी केन्द्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती की गई है। प्रतिनियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। गठित टीम को परीक्षा के दौरान केन्द्रों का भ्रमण कर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित कराने का गाइडलाइन दिया गया है। सभी केन्द्रों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर केन्द्राधीक्षकों समेत परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने परीक्षा संचालन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों, प्रतिनियिुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों व वीक्षकों को अपने अपने निर्धारित केन्द्रों पर समय से पहुंचने का निर्देश दिया है। मिली जानकारी के छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा में 4030 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एमपी हाईस्कूल केन्द्र पर 809 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी तरह कमला गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 809, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल केन्द्र पर 550, लक्ष्मी हाईस्कूल केन्द्र पर 400, मथुरा हाईस्कूल केन्द्र पर 400, नगरपालिका मिडिल स्कूल केन्द्र पर 280, ओरियंटल मिडिल स्कूल केन्द्र पर 280, मिडिल स्कूल चकमहिला केन्द्र पर 280 व मिडिल स्कूल मधुबन केन्द्र पर 240 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

केन्द्र पर इलेक्ट्रानिक्स समानों के साथ प्रवेश पर रोक:

जिला प्रशासन ने सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों समेत कर्मियों को किसी भी इलेक्ट्रॉनिक समान के साथ प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसके तहत केन्द्र पर परीक्षा हॉल में परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, पहचान पत्र व बॉल प्वांट पेन के अलावा कोई भी अन्य प्रतिबंधित सामग्री मोबाइल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वांच, कैलकुलेटर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री के साथ प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

परीक्षार्थियों के दर्ज होगी बायोमेट्रिक उपस्थिति:

छठे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों का बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद के गाइडलाइन के तहत बायोमेट्रिक तरीके से परीक्षार्थियों का बाएं अंगूठे का निशान लिया जाएगा। परीक्षार्थियों का वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा के गतिविधियों का सीसीटीवी से निगरानी होगी। इसकी तैयारी की गई है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News