सिद्धू मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी: 23 जनवरी को रिलीज होगा, 2022 में हुआ था मर्डर, मौत के बाद ये नौवां गाना

3
सिद्धू मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी: 23 जनवरी को रिलीज होगा, 2022 में हुआ था मर्डर, मौत के बाद ये नौवां गाना
Advertising
Advertising

सिद्धू मूसेवाला के नए गाने का पोस्टर जारी: 23 जनवरी को रिलीज होगा, 2022 में हुआ था मर्डर, मौत के बाद ये नौवां गाना


Advertising

सिद्धू मूसेवाला
– फोटो : सोशल मीडिया

Advertising

विस्तार

Advertising


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए अच्छी खबर है। सिद्धू मूसेवाला का एक और नया गाना जल्द उनके प्रसंशकों को सुनने को मिलेगा। मूसेवाला के नए गाने लॉक का पोस्टर रिलीज हो गया है। उनका यह गाना पांच दिन बाद 23 जनवरी को रिलीज होगा। मूसेवाला का यह साल 2025 का पहला गाना होगा। इससे पहले मूसेवाला की मौत के बाद से 8 गाने रिलीज हो चुके हैं। 

Trending Videos

Advertising

जानकारी के अनुसार इस गाने की प्रोड्यूसर द किड कंपनी है, जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई गाने प्रोड्यूस कर चुकी है। वहीं, वीडियो नवकरण बराड़ ने किया है। दोनों के पेज पर उक्त गाने का पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर द किड ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वो हम देखेंगे और बाकी सब भी वैसा ही करने की कोशिश करेंगे।

सिद्धू की मौत के बाद रिलीज हुए गाने

सिद्धू मूसेवाला ने 29 मई, 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया। अगले ही माह 23 जून, 2022 को उनका पहला गाना ‘रछ’ रिलीज हुआ। उनका दूसरा गाना ‘वॉर’ 8 नवंबर, 2022 को रिलीज हुआ। तीसरा गाना ‘मेरा ना’ 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज हुआ। मूसेवाला के चौथे गाने का नाम ‘चोरनी’ था, जो 7 जुलाई, 2023 को रिलीज हुआ। उनका पांचवां गाना ‘वॉचआउट’ 12 नवंबर, 2023 को रिलीज किया गया। सिद्धू का छठा गाना ‘ड्रिप्पी’ 2 फरवरी, 2024 को, 7वां गाना ‘410’ 11 अप्रैल, 2024 को और 8वां गाना ‘अटैच’ 30 अगस्त को रिलीज हुआ था।

सभी गानों को प्रसंशको ने दिया प्यार

सिद्धू मूसेवाला के नए गीत को लेकर अभिभावकों व उसके प्रशंसों में भारी उत्साह है। मूसेवाला की मौत के बाद एसवाईएल, वाच आउट, मोरनी, चोरनी, मेरा ना और अटैच गानों को प्रशंसकों ने खास माना और खूब प्यार भी दिया है। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को गैंगस्टरों ने कई गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। उनकी मौत के बाद से मूसेवाला के चाहने वालों की संख्या बढ़ गई है। सिद्धू मूसेवाला के फैंस उनके गानों के जरिये उन्हें याद करते हैं।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News

Advertising