सिद्धार्थ मल्‍होत्रा संग ‘अफेयर के चर्चों’ पर कियारा आडवाणी ने आख‍िरकार तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बात

118
सिद्धार्थ मल्‍होत्रा संग ‘अफेयर के चर्चों’ पर कियारा आडवाणी ने आख‍िरकार तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बात


सिद्धार्थ मल्‍होत्रा संग ‘अफेयर के चर्चों’ पर कियारा आडवाणी ने आख‍िरकार तोड़ी चुप्‍पी, कही ये बात

‘एमएस धोनी’ (M.S Dhoni), ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh), ‘गुड न्यूज’ (Good News) जैसी फिल्मों में अपनी शानदार ऐक्टिंग से कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने बॉलिवुड में खास पहचान बनाई है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कियारा के 7 साल पूरे हो गए हैं। कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘शेरशाह’ रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म परमवीर चक्र पुरस्कार विजेता और कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कियारा विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका में नजर आएंगी। सिद्धार्थ और कियारा को बड़े पर्दे पर साथ में देखने के लिए फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। कियारा ने हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से फिल्म ‘शेरशाह’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रिश्ते को लेकर खास बातचीत की है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा मेरे खास दोस्त हैं


कियारा ने सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कहा,’ सिद्धार्थ अपने हर सीन को परफेक्ट दिखाने के लिए के लिए बहुत तैयारी करते हैं। वह बहुत सारी किताब पढ़ते हैं। यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैं किसी फिल्म में काम करना पसंद करती हूं। एक दोस्त के तौर पर मैं यह जरूर कहूंगी कि बॉलिवुड में वह मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं। वह बहुत बिंदास व्यक्ति हैं और मुझे उनके साथ टाइम स्पेंड करना बहुत अच्छा लगता है।’

कियारा के पास है एक से बढ़कर एक फिल्म
कियारा के पास आने वाली फिल्मों की एक बेहतरीन लाइनअप है। कियारा जल्द ही वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जीयो’ और कार्तिक आर्यन के साथ ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आने वाली हैं। कियारा के जन्मदिन पर राम चरण के साथ उनकी पैन इंडिया फिल्म ‘RC15’ की घोषणा की गई थी।

कियारा आगे कहती हैं,’मुझे लगता है कि मैं हमेशा उन लोगों के साथ काम करना पसंद करुंगी। जिनके साथ मैं आज काम कर रही हूं। ऐसे लोगों की लंबी लिस्ट है जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं।’ कियारा कहती हैं,’जब डायरेक्टर आपके पास अलग-अलग रोल लेकर आते हैं, यह बेहद दिलचस्प होता है, क्योंकि कभी-कभी आप भी उन किरदारों में खुद को नहीं देखते हैं, लेकिन उन्हें आप पर इतना ज्यादा भरोसा होता है आप उनका विश्वास देखकर अच्छा परफॉर्म करते हैं।’

कियारा आगे कहती हैं,’एक तरफ मैंने ‘गिल्टी’ की थी तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म ‘गुड न्यूज’ की थी। इन दोनों फिल्मों के लिए मैं अपने निर्देशकों को पूरा श्रेय देती हूं। जिन्हें मुझ पर विश्वास था कि मैं यह किरदार निभा पाऊंगी। पिछले कुछ महिनों में मेरे पास एक से बढ़कर एक ऑफर आ रहे हैं।’

Kiara Advani के बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर की स्पेशल तस्वीर, कहा- इससे बहुत सारी यादें जुड़ी हैं
कियारा आडवाणी के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ऐक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
रितिक रोशन ने तस्‍वीर शेयर कर कियारा आडवाणी से पूछा- ठीक लग रहा हूं? क्‍या चक्‍कर है
एयरपोर्ट पर पहचान कंफर्म के लिए कियारा को हटाना पड़ा मास्क, फैंस को याद आया ‘एमएस धोनी’ का सीन



Source link