स‍िटाडेल में केट मिडलटन का हुआ सेक्‍सुअल इंसल्‍ट, भड़के लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को जमकर कोसा

0
स‍िटाडेल में केट मिडलटन का हुआ सेक्‍सुअल इंसल्‍ट, भड़के लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को जमकर कोसा

स‍िटाडेल में केट मिडलटन का हुआ सेक्‍सुअल इंसल्‍ट, भड़के लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को जमकर कोसा

प्रियंका चोपड़ा की नई वेब सीरीज ‘स‍िटाडेल’ विवादों में घ‍िरती हुई नजर आ रही है। इस सीरीज पर ‘प्रिंसेस ऑफ वेल्स’ केट मिडलटन के सेक्‍सुअल इंसल्‍ट का आरोप लगा है। इस कारण ट्विटर पर लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को भी निशाना बनाया है। प्रियंका राघराने की बहू मेगन मर्केल की अच्‍छी दोस्‍त मानी जाती हैं। ऐसे में यूजर्स का गुस्‍सा उन पर ज्‍यादा फूटा है। दिलचस्‍प है कि प्रियंका चोपड़ा को ट्रोल कर रहे लोगों ने एक्‍ट्रेस का एक पुराना वीडियो भी ढूंढ़ निकाला है, जिसमें वह प्रिंस विलियम संग डेटिंग की इच्‍छा जाहिर करती हुई नजर आ रही हैं।

दरअसल, ‘Citadel’ के एक एपिसोड में प्रियंका चोपड़ा का किरदार नादिया सिंह अपने साथी मेसन केन (रिचर्ड मैडेन) को सेना के साथ सौदा करने के लिए क्राइम लीडर बालदुइनो बास्तो (सेन मोनरो) से मिलने को कहती है। यह मीटिंग के दौरान है उनका किरदार कहता है, ‘सशस्त्र बलों के प्रमुख? आपने मुझसे यह भी पूछ लिया होता कि कैम्ब्रिज के डचेस के पैरों के बीच में कैसे आना है!’

तब ‘डचेस ऑफ कैम्‍ब्र‍िज’ थीं केट मिडलटन

यहां यह बात गौर करने वाली है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद केट मिडलटन को ‘Princess of Wales’ का टाइटल मिला है। इससे पहले वह ‘डचेस ऑफ कैम्‍ब्र‍िज’ के नाम से पहचानी जाती थीं। लोगों का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा और उनकी टीम जब सिटाडेल के सीजन-1 की शूटिंग कर रहे थे, तब Kate Middleton के पास ‘डचेस ऑफ कैम्‍ब्र‍िज का खिताब था।

मेगन मर्केल से है प्रियंका चोपड़ा की दोस्‍ती

सोशल मीडिया पर लोग Priyanka Chopra के इस डायलॉग को मेगन मर्केल से भी जोड़कर देख रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा और मेगन मर्केल बहुत अच्‍छी दोस्‍त हैं। यहां तक कि 2018 में प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में भी वह मेहमान बनी थीं। मौजूदा वक्‍त में जब केट मिडलटन और उनकी भाभी Meghan Markle के बीच रिश्‍ते अच्‍छे नहीं हैं, तो ऐसा लग रहा है कि यह जानबूझकर कहा गया है।

यूजर्स ने प्रियंका और डायलॉग को कहा- घ‍टिया, घ‍िनौना

एक ट्विटर यूजर ने प्रियंका के इस डायलॉग को ‘घटिया’ बताया है। जबकि एक अन्‍य से ‘स‍िटाडेल’ के मेकर्स और प्रियंका को कोसते हुए इसे ‘घ‍िनौना’ बताया है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा का बचाव भी किया है। इन यूजर्स का कहना है कि प्रियंका चोपड़ा इस शो में बस एक एक्‍टर के तौर पर हैं। ऐसे में स्‍क्र‍िप्‍ट में लिखे गए डायलॉग्‍स पर उनका बहुत अध‍िकार नहीं होता है।

Citadel Series: क्‍या है स‍िटाडेल, जिसको लेकर मचा है शोर! जानें कब और कैसे देख सकेंगे प्रियंका चोपड़ा की सीरीज

प्रियंका चोपड़ा का पुराना वीडियो वायरल

दिलचस्‍प है कि इस डायलॉग पर मचे शोर के बीच एक ट्विटर यूजर ने प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो खोज निकाला है, जिसमें वह प्रिंस विलियम के साथ डेट पर जाने की इच्छा जता रही थी। वीडियो क्लिप में प्रियंका को अपनी फैंटेसी डेट चुनने के लिए कहा गया था। इसके जवाब में उन्‍होंने प्रिंस विलियम को चुना। प्रियंका वीडियो में कहती हैं, ‘मैं सच में उनके साथ डेट पर जाना चाहूंगी। मैं जानना चाहूंगी कि 23 साल की उम्र में रॉयल्टी कैसी लगती है।’

प्रियंका ने तब केट मिडलटन और प्रिंस विलियम को किया था अनदेखा

वैसे, प्रियंका चोपड़ा और केट मिडलटन का ये मामला नया नहीं है। कुछ साल पहले, प्रियंका चोपड़ा ने कथित तौर पर केट मिडलटन और प्रिंस विलियम को एक टेनिस मैच के दौरान अनदेखा कर दिया था। जबकि वह उनके ठीक पीछे बैठी हुई थीं। बहरहाल, अभी तक इस मामले में न तो प्रियंका चोपड़ा, न ही ‘स‍िटाडेल’ के मेकर्स और न ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म की तरफ से कोई बयान आया है।